आज यानि बुधवार का दिन भारतीय बाजार के लिए बेहतर साबित हो सकता है, क्योंकि ग्लोबल बाजार से ऐसे संकेत मिल रहे हैं, कि आज भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है। यदि 28 नवंबर की बात की जाए, तो उसमे 1872 शेयर में इजाफा दर्ज किया गया है तथा 1750 शेयर नीचे की तरफ गिरे हैं तथा कुछ शेयर ऐसे भी रहे, जिसमें कोई बदलाव नहीं देखा गया।

28 नवंबर को पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा और अंत में बाजार के बंद होने के दौरान निफ्टी 19,990 के पार बंद हुआ।

निफ़्टी पर क्या है विशेषज्ञों की राय

यदि स्टॉक फ्यूचर की बात की जाए, तो उसमें अच्छी बढ़त दिखती हुई नजर आ रही है, यदि कल यानी 28 नवंबर की बात की जाए, तो मोमेंटम बना रहा। निफ्टी के लिए सबसे बड़ा रेजिस्टेंस 20019-20063/20119 हैं। यदि कॉल राइटर की बात की जाए, तो वह 1.02 करोड़ Ol के साथ बाजार में जमे हुए हैं। इससे इस बात का संकेत मिला है, कि 20,000 तक कोई बाधा नहीं आने वाली है।

बैंक निफ्टी के ऊपर क्या है राय?

बैंक निफ़्टी कि यदि बात की जाए, तो वह 43,845 पार करने के बाद 43,954 की तरफ देखने को मिला, वही इसके सबसे बड़े रेजिस्टेंस की बात की जाए, तो वह 44204-44369/44478 है। इस प्रकार से अभी 44,000 से ऊपर पार करना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। यदि 44,020 के ऊपर जाता है, तो ही शॉर्ट कवरिंग स्विंग मिलने की संभावना बढ़ेगी।

विशेषज्ञो द्वारा जो भी विचार दिए जाते हैं, वह उनके अनुभव के आधार पर होते हैं, इसीलिए किसी भी विषय पर जांच करने से पहले आपको खुद से रिसर्च करनी चाहिए और सभी चीजों के बारे में पता लगाना चाहिए। वैसे जब ग्लोबल मार्केट से बढ़त के संकेत मिलते हैं, तो भारतीय बाजार अधिकतम बढ़त के साथ खुलता है, क्योंकि ऐसा कई बार दिखाई दिया है और ज्यादातर समय ट्रेंड इस आधार पर चलता है और लोग इस आधार पर उसमें निवेश भी करते हैं।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *