भारत में इस समय वर्ल्डकप अपनी पूरी रफ़्तार के साथ में दौड़ लगा रहा है और भारत अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस की बदौलत अंक सूचि में सबसे ऊपर जगह बनाई हुई है। भारत ने तीन मैच खेले जिनमे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने ये स्थान हासिल किया है।

भारत के स्टार प्लेयर की तरफ सबकी निगाहें है क्योकि विराट कोहली में इस समय पूरी दुनिया सचिन को देख रही है। एक समय वो भी आया था जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 2 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। भारत को उसमे 6 विकेट से जीत दिलाने का का विराट के बल्ले ने ही किया था। विराट ने उस मैच में अपनी धुआधार बल्लेबाजी से 116 गेंदों पर 85 रन बनाये थे।

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलास अर्धशतक भी बनाया था। लेकिन विराट कोहली के हावभाव से पता चलता है की उनका बल्ला अभी रुके वाला नहीं है और वे टीम को सिखर पर लेकर ही जायेंगे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाडी का एक बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है की विराट कोहली सचिन से आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के मुताबित इस समय जो रफ़्तार विराट कोहली की है वो सचिन से बेहतर है और वे अपनी टीम को एक मुकाम हासिल जरूर करवाएंगे

उनके मुताबित जिस तरह से सचिन तेंदुलकर ने गर्मी हो या सर्दी या फिर बरसात भरत की क्रिकेट टीम की उम्मीद बने रहे थे और आज कोहली भी अपनी टीम के लिए ठीक वैसे ही खड़े है। विकेट गिरने के बाद भी विराट कोहली अपनी टीम को जीत दिला देते है। आज वो समय है जब विराट कोहली अगर क्रीज पर हैं तो भारतीय क्रिकेट फैंस में ये उम्मीद बरकार रहती है की भारत की जीत्त होगी।

शारजाह में मानसून पारी, पर्थ में बेदाग शतक, पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट को अमर बनाया था वैसे ही इस समय विराट कोहली का बला बोल रहा है वो उसी लाइन पर भारतीय टीम को लेकर जा रहे है। होबार्ट हो, ढाका हो या मेलबर्न ही सब जगह पर विराट ने अपने आप को बेहतर साबित किया है। कुछ भी हो ये दो पिशि के दो महान खिलाडी है। और आज सचिन से बेहतर दिखाई दे रहे है विराट कोहली। लेकिन विराट कोहली अपने आइडल सचिन तेंदुलकर को अपने से आगे रखते है और आज भी उनको ही अपना गुरु मानते है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *