Weather Alerts: सर्दी का कहर रहेगा जारी – उत्तर भारत में घने कोहरे का अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: Weather Alerts – पूरा उत्तर भारत इस समय भयंकर शर्दी की चपेट में आ चुका है और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी ठप्प हो चुकी है। कड़ाके की ठण्ड में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। उत्तर भारत जम रहा है और इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर में तो हाल और भी ख़राब हो चुका है।

जम्मू में माइनस में पहुंचा पारा

जम्मू में पारा माइनस 5 जा चुका है और इसके कारण डल झील का पानी पूरी तरह से जम चुका है। प[अणि जमकर बर्फ में बदल चुका है। पहाड़ी इलाकों में इस समय भयंकर बर्फ़बारी होने लग रही है जिसका असर उत्तर भारत और मैदानी इलाकों में देखने को मिलने लग रहा है। आने वाले दिनों में मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में खासकर यूपी और हरियाणा में ठण्ड का प्रकोप और भी अधिक बढ़ने वाला है।

घने कोहरे का अलर्ट, कुल जगहों पर भारिश की संभावना

आपको बता दें की आने वाले समय में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप और भी अधिक देखने को मिलने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधानी से बाहर निकलने और गाड़ी भी ध्यान से चलने की सलाह दी गई है।

आज मंगलवार को यूपी, हरियाणा, बिहार में पुरे दिन कोहरा छाया रहेगा और आने वाले 3 दिनों में ये एक सामान बना रहने के आसार नजर आ रहे है। मौसम विभाग ने कहा की पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 4 से पांच जनवरी तक बादल छाए रहने की भी उम्मीद नजर आ रही है। लेकिन इसके साथ ही उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हलकी बारिश भी देखने को मिल सकती है।

इस समय मौसम में जब अचानक से बदलाव हुआ है इससे किसानो की परेशानियां बढ़ गई है। जैसे जैसे पारा माइनस की और जा रहा है वैसे वैसे किसानो की सरसों की फसल पर खतरा मंडराने लगा है। ज्यादा ठण्ड के कारण सरसों की फसल ख़राब हो सकती है। हालांकि गेहूं की फसलों में कोई ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

देश के बाकि हिस्सों में भी मौसम ठंडा ही बना रहने की उम्मीद है। कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हलकी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही राजस्थान के अलवर, दौसा, भरतपुर आदि जिलों में कोहरा छाया रहेगा। बाकि जिलों में भी सर्दी अपने पूरा कहर ढायेगी।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

सोने में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी, लोगों में चिंता की लहर सोते-सोते कमाना चाहते हैं पैसा तो अपनाएं यह तरीका साहीवाल गाय जो देती हैं सबसे ज्यादा दूध, देखिये इसके ख़ास लक्षण और रोग सरसों की नई किस्म ईजाद – देगी बम्पर पैदावार सरसो की उन्नत किस्मे किसानो को करेगी मालामाल