नई दिल्ली: Weather Alert – पुरे उत्तर भारत में इस समय सर्दी ने लोगों की जिंदगी की रैफर को धीमा कर दिया है। कड़ाके की ठण्ड ने लोगों के कामकाज में रुकावट डालना शुरू कर दिया है। इस समय दिल्ली और आसपास के इलाकों में भरी कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 50 से 90 मीटर तक आ चुकी है। ऐसे में गाड़ियों के पहियों की भी रफ़्तार धीमी हो चुकी है।

पहाड़ों में हो रही भारी बर्फ़बारी

पहाड़ी इलाकों में इस समय भयंकर बर्फ बारी हो रही है और इसी के चलते पुरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उत्तर भारत के अलावा दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर भारत में पारा काफी निचे लुढ़क गया है जिससे आम जिंदगी में रोजमर्रा के कामों में भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
इस समय पहाड़ी इलाकों में भरी बर्फ़बारी हो रही है। शिमला, मनाली, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में होने वाली तेज बर्फ़बारी के कारण उत्तर भारत के निचले इलाकों में इस समय भयंकर कोहरा छाया हुआ है। इसी वजह से ट्रैन और हवाई जहाज की सेवाओं पर भी काफी असर हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग की तरफ से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए फिर से अलर्टस जारी किया गया है जिसमे आने वाले कुछ दिनों तारक बारिश की सम्भावना जताई गई है।

छाया रहेगा भयंकर कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक देश के उत्तरी हिस्सों में और भी अधिक कोहरा और सर्दी होने की उम्मीद है। तापमान काफी निचे जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली और उससे सटे राज्यों में आने वाले 3 दिनों तक कोहरे की चद्दर छाई रहने की उम्मीद है।
राजस्थान और हरियाणा में भी 3 जनवरी तक अधिक कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ में पश्चिमी बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश में भी मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। शहरी क्षेत्रों के साथ साथ में गावं देहात में भी घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ओडिशा, असम, झारखंड, सिक्किम, बिहार, त्रिपुरा में भी मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 से 5 दिनों को तक घाना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में कोहरे के साथ में हाड़ कंपाने वाली सर्दी लोगों को आने वाले कुछ दिनों में देखने को मिलने वाली है।

इन इलाकों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज छत्तीसगढ़ में मौसम में बढ़लाव होने की सम्भावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में हलकी बारिश भी होने की सम्भावना नजर आ रही है। इसके साथ ही मौसम में एक नया सिस्टम एक्टिव होने के कारण सरगुजा और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।
ग्वालियर, भोपाल, चम्बल, रीवा आदि क्षेत्रों में भी मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश के साथ में कुछ स्थानों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों जैसे कानपुर, उन्नाव आदि में कुछ कुछ स्थानों पर 4 जनवरी तक बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *