24 अक्टूबर से इन एंड्रॉइड फोन में व्हाट्सएप बंद – ये है फ़ोन की लिस्ट

Written by Subham Morya

Published on:

हमें फॉलो करें:

नई दिल्ली, 25 सितंबर, 2023: व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि वह 24 अक्टूबर 2023 से Android OS वर्जन 4.1 और पुराने पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। इस घोषणा का सीधा सीधा मतलब ये है की अब आगे से इन मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सएप को कोई भी अपडेट नहीं मिल सकेगा और वे लोग इन फ़ोन में अब आगे से व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे।

व्हाट्सएप की तरफ से की गई घोषणा में व्हाट्सएप ने कहा है की अपने पलेटफोर्म को और भी बेहतर बनाने के लिए और इसमें नई सविधाओं को जोड़ने के लिए हमें ये कदम उठाना पड़ रहा है। पुराने फ़ोन का हार्डवेयर भी अब नए सॉफ्टवेयर के साथ में ठीक से काम नहीं करना इसलिए भी ये निर्णय लेना इस समय सही रहेगा। अब निचे दी गई लिस्ट में जो स्मार्टफोन है उनमे व्हाट्सएप का कोई भी अपडेट नहीं आयेगा और व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।

ये लिस्ट हैं एंड्राइड फ़ोन की जिनमे व्हाट्सएप होगा बंद

  • HTC Desire
  • HTC Desire HD
  • HTC Desire S
  • HTC Wildfire S
  • HTC Wildfire
  • Motorola Droid RAZR
  • Motorola Droid X
  • Motorola Droid
  • Motorola Milestone
  • Samsung Galaxy S
  • Samsung Galaxy S II
  • Samsung Galaxy S III
  • Sony Xperia X10

व्हाट्सएप की तरफ से अपने सभी ग्राहकों को अपने मोबाइल डिवाइस को अब नए ज़माने के फ़ोन के साथ में अपग्रेड करने की सलाह दी है ताकि सभी लोग व्हाट्सएप का बिना रुकावट इस्तेमाल कर सकें। दुनियाभर में लाखों लोग व्हाट्सएप के इस निर्णय से बाद प्रभावित होने वाले है।

अकेले भारत की ही अगर बात करें तो भारत में करीब 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर हैं जोरजना व्हाट्सएप को अप्पने फ़ोन में इस्तेमाल करते है। इन 50 करोड़ लोगों में लाखों लोग ऐसे है जो आज भी पुराने एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है। इन सबको व्हाट्सएप के इस निर्णय से बहुत फर्क पड़ने वाला है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment