पूरी दुनिया में फ़िल्में शुक्रवार को ही क्यों रिलीज़ होती हैं? 99 प्रतिशत लोगों को नहीं पता, ये है इसका कारण

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: आपने अभी तक यही देखा होगा की कोई भी फिल्म जब रिलीज़ होती है तो वो केवल शुक्रवार को ही रिलीज़ होती है। इसके अलावा किसी और दिन फिल्मों क रिलीज़ नहीं किया जाता। अभी हाल ही में अनिल कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की शैम बहादुर रिलीज़ हुई है वो भी शुक्रवार को ही रिलीज़ की गई है। लेकिन ये फिल्मे कोई पहली फिल्म नहीं है जो इस दिन रिलीज़ हुई है। इतिहास उठाएंगे तो पता चलेगा की अभी तक के इतिहास में आज तक की सभी फिल्मे केवल शुक्रवार को ही रिलीज़ हुई है। तो फिर आखिर ऐसा क्यों हो रहा है की शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ होती है। आइये जानते है इसके पीछे का कारण क्योंकि कारण जानकर आपको बहुत मजा आने वाला है इसलिए आखिर तक बने रहे हमारे साथ में।

शुक्रवार को फ़िल्में क्यों रिलीज़ होती है

आपको बता दें की भारत में ही नहीं बल्कि बहुत से देशों में यही होता है की शुक्रवार को फिल्मे रिलीज़ की जाती है। इसका एक कारण ये भी है की शनिवार और फिर रविवार को कार्यदिवस की छुट्टी होती है और इस कारण से शुक्रवार आखिरी में आता है तो शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ होने के बाद दो दिन तक लोग छुट्टी होने के कारण उसको जायदा से ज्यादा देखते है जिससे फिल्म का कलेक्शन भी बढ़ता है और फिल्म पॉपुलर होने के चांस बढ़ जाते है। छुट्टी के कारण लोग अपने परिवार को भी फिल्म दिखाने के लिए लेकर जाते है। ऐसे में फिल्म सफल होने के चांस भी बढ़ जाते है।

शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ होने का दूसरा कारण

भारत देश जब आजाद हुआ तब भी भारत में रंगीन टेलीविजन नहीं होते थे और इस कारण से फिल्मों को रंगीन पर्दें पर देखने के लिए लोग अपने पुरे परिवार के साथ में सिनेमा घरों में जाते थे। ऐसे में शुक्रवार को फिल्म जगत में सभी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी दे दी जाती है ताकि वे सभी लोग अपने परिवार के साथ में फिल्म देख सके। इसके साथ में अगले दो दिन कार्यदिवस की छुट्टी होने के कारण बाकि के देश के सभी लोग भी छुट्टी के कारण आसानी से अपने परिवार को फिल्म दिखाने के लिए सिनेमा हाल जा सकते है इसलिए फि शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ की जाती है।

शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ होने का इतिहास

आपको बता दें की शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ होने का रिवाज केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी है। साल 1940 में हॉलीवुड में इसकी शुरुआत हो गई थी और तब से वहां पर भी शुक्रवार को ही फिल्मों को रिलीज़ किया जाता है। भारत में साल 1960 से पहले कभी भी फिल्म रिलीज़ होने का कोई दिन सुनिश्चित नहीं किया गया था और 5 अगस्त 1960 को मुगल-ए-आजम फिल्म को रिलीज़ किया गया जिसने इतिहास रच दिया था।

इस फिल्म को शुक्रवार को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में खूब सुर्खियां बटौरी थी और तभी से निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ होने का मतलब फिल्म ज्यादा चलेगी निकाल लिया और शुक्रवार को फिल्मों को रिलीज़ करने लगे। लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है की सभी फ़िल्में शुक्रवार को रिलीज़ होती है। कुछ फिल्मे ऐसी भी हैं जो शुक्रवार के अलावा किसी और दिन रिलीज़ हुई है और काफी हिट साबित हुई है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment