नई दिल्लीः Home Loan बैंकों के कुल लोन में होम लोन की करीब 53 फीसदी हिस्सेदारी हैं। पर्सनल लोन की हिस्सेदारी करीब 29 फीसदी है। उसके बाद व्हीकल लोन का नबंर है। इसकी हिस्सेदारी कुल लोन में 9.8 फीसदी है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्टडी से यह जानकारी दी गई हैं।

सबसे ज्यादा आउटस्टैंडिंग होम लोन

सितंबर 2023 में होम लोन सेगमेंट में सबसे ज्यादा हैं करीब 53.5 फीसदी आउस्टैंडिंग लोन था इसके बाद पर्सनल लोन और व्हीकल लोन क्रेडिट कार्ड और कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन का नंबर आता हैं। होम लोन का आउटस्टैंडिंग लोन ज्यादा होने की एक वजह यह हैं की इस लोन का टिकट साइज बड़ा होता हैं।

होम लोन में ज्यादा इंटरेस्ट रेट वाले लोन का हिस्सा बढ़ा

अधिकाश व्हीकल लोन की इंटरेस्ट रेट्स रेंज 6-11 फीसदी के बीच ही रहती हैं। दिसंबर 2018 में होम लोन का बड़ा हिस्सा 6-9 फीसदी इंटरेस्ट रेट्स बैंड में था। सितंबर 2023 में होम लोन का बड़ा हिस्सा 9-11 फीसदी इंटरेस्ट रेट्स बैंड में था बैंक ऑफ बड़ौदा के इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बताएं हायर इंटरेस्ट बैंड में अधिक होम लोन की हिस्सेदारी की वजह इंटरेस्ट रेट में बढोतरी का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हैं।

इंटरेस्ट रेट ट्रांसमिशन का समय घटा

एक्सटर्नल बैंचमार्क लेंडिंग रेट्स शुरुआत से इंटरेस्ट रेट्स के ट्रांसमिशन में लगने वाला समय घटा हैं। 1 अक्टूबर, 2019 से बैंकों ने फ्लोटिंग रेट वाले रिटेल लोन को एक एक्सटर्नल बैंचमार्क से लिंक्ड करें दिया है। ज्यादातर बैंकों के मामले में यह आरबीआई का रेपो रेट है। इस वजह से आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव का जल्द असर ऐसे लोन के इंटरेस्ट रेट्स पर पड़ता है।

व्हीकल लोन में ज्यादा अमाउंट वाले लोन की हिस्सेदारी बढ़ी

दिसंबर 2018 में अधिकाशं व्हीकल्स लोन 2-10 लाख रुपये की रेंज में रहे थे लेकिन, समय के साथ महंगी गाड़ियां खरीदने की लोगों की इच्छा बढ़ी है। इससे लोग ज्यादा अमाउंट का व्हीकल्स लोन ले रहे हैं। दिसंबर 2018 में कुल व्हीकल्स लोन में 10-50 लाख रुपये रेंज वाले लोन की हिस्सेदारी 22.4 फीसदी थी और यह हिस्सेदारी सितंबर 2023 में बढ़कर 36.1 फीसदी हो गई हैं।

क्यों ले रहे हैं अधिक अमाउंट का होम लोन

हम आपको बता दे दिसंबर 2018 में 10-50 लाख रुपये रेंज वाले होम लोन की कुल हिस्सेदारी होम लोन में 47 फीसदी थी। और 2023 में यह बढ़कर करीब 58 फीसदी हो गई है। इसकी मुख्य वजह हैं 5-7 साल में प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ी हैं साथ ही लोगों की कमाई बढ़े  रही है

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *