सर्दियां आ गई है इसलिए इन कंपनियों के गीजर आपके लिए रहेंगे बेहतरीन

Written by Subham Morya

Published on:

भारत के प्रत्येक राज्य में अब ठंड बढ़ती जा रही है और आने वाले समय में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है, ऐसे में गीजर ठंड से बचने के लिए एक बेहतर उपाय हो सकता है, लेकिन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है, कि उन्हें किसी बेहतर कंपनी का गीजर नहीं मिलता है, जिससे गीजर कुछ ही दिनों में खराब हो जाता है।

तो हम आपको कुछ टॉप कंपनियों के गीजर के बारे में बताएंगे, जिनकी क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और इसे आप लंबे समय तक चला सकते हैं।

AO Smith SDS Green

AO Smith SDS Green गीजर को सबसे सर्वश्रेष्ठ गीजर माना जाता है, इस गीजर को काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है, इसमें एनोड रॉड मिलता है और इस गीज़र को फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है तथा भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में इसकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है इस गीज़र की क्षमता 25 लीटर है।

V Guard Divino

इस गीज़र में आपको 15 लीटर स्टोरेज मिलता है और इसकी एनर्जी बहुत अधिक है, इसलिए इस गीज़र को भी फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त है। इसमें आपको Vitreous Enamel Coating जैसा फीचर मिलता है, जिससे इसके तापमान को कंट्रोल किया जा सकता है और इस गीज़र में आपको LED Display Indicators मिलता है।

Anti Rust Coated Gyser

Anti Rust Coated Geyser में भी पानी को गर्म रखने के लिए आपको बहुत सारे एडवांस फीचर मिलते हैं और इसमें आपको डिजिटल डिसप्ले मिलता है, जिससे तापमान को कंट्रोल करने में आसानी होती है। इस गीजर णे Glassline Tank, Extra Thick Anode जैसे विभिन्न फीचर उपलब्ध है, जो इस गीजर को एक बेहतर गीजर बनाता हैं। इस गीज़र को आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

Digismart Geyser

Digismart Geyser में आपको 15 लीटर का स्टोरेज मिलता है और इसमें आपको thick heating element मिलता है, जिससे पानी को तेज गति से गर्म करने में सहायता मिलती है और इस गीज़र में आपको मल्टी फंक्शन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो इस गीज़र की सुरक्षा करते हैं। इस गीज़र की क्षमता 15 लीटर की होती है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment