Ind vs Aus: 20 साल बाद आया मौका – 19 नवम्बर को आर पार, ये है संभावित टीम

Written by Subham Morya

Published on:

अहमदाबाद: World Cup 2023 Ind vs Aus – बीते कल में साउथ अफ्रीका पर आस्ट्रेलिया की 3 विकेट के साथ में जीत के साथ ही ये तो पक्का हो गया की आने वाली 19 नवम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अब फाइनल का मुकाबला होने वाला है। आईसीसी क्रिकेट  World Cup -2023 में ये भारत के लिए 20 साल बाद मौका आया है जब वो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की धुनाई करने की तैयारी कर रहा है।

अहमदाबाद स्टेडियम में होगी आर पार की लड़ाई

आने वाली 19 नवम्बर की तारीख को भारत इतिहास रचने वाला है क्योंकि भारत ने इस आईसीसी क्रिकेट World Cup -2023 मुकाबले में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और भारत अपनी इस जीत को बरक़रार रखने वाला है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम जो की दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और सबसे सुन्दर स्टेडिम भी है इसमें भारत अब अपनी तैयारी कर रहा है ऑस्ट्रेलिया की टीम के छक्के छुड़ाने की।

2003 में हुआ था आमना सामना

आईसीसी क्रिकेट World Cup -2003 में दोनों टीम आमने सामने हुई थी। आज 20 साल बाद भारत के पास उस मैच में हुई अपनी हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। भारत इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में अपने होम ग्राउंड पर खेल रहा है और इसका उसको भरपूर लाभ मिलेगा।

आईसीसी क्रिकेट World Cup -2003 में भारत की टीम 234 रन पर आल आउट हो गई थी और उस मैच में रिकी पोंटिंग की तरफ से 140 नाबाद रन बनाये गए थे जिसने उस मैच की बाजी को पलट कर रखा दिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आईसीसी क्रिकेट World Cup -2003 में अपनी पारी में खुल 359 रन बनाये थे और भारत की तरफ से इसका पीछा करते हुए पूरी टीम महज 234 रनों पर आउट हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया की टीम को हलके में लेना भारत के लिए भरी नुकसान वाली बात हो सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया अब तक 7 बार आईसीसी क्रिकेट World Cup में फाइनल खेल चूका है और ये आठवीं बार है जो ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से फाइनल खेला जायेगा। इससे पहले आस्ट्रेलिया 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में  World Cup जीता है और इसके अलावा दो बार मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है।

आईसीसी क्रिकेट World Cup -2023 में भारत की संभावित टीम

भारत आने वाली 19 तारीख को अपनी पूरी रणनीति के साथ में मैदान में उतरने वाला है। इसके लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, इशान किशन, इशान कृष्णा खेलने वाले है।

आईसीसी क्रिकेट World Cup -2023 में ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम

ऑस्ट्रेलिया भी इस बार पूरा जोर लगाएगा इस मैच में जीत हासिल करने के लिए क्योंकि उनका मुकाबला इस बार नए भारत की नई टीम के साथ में होने जा रहा है और वो भी उस टीम से जिसने एक भी मैच इस वर्ल्ड कप में नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीम में डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्सन लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी और शेन एबॉट रहने वाले है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment