World Cup India vs New Zealand: आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में भिड़ंत होने जा रही है और आपको बता दे की वर्ल्डकप में भारत ने अभी तक सभी मैचों में जीत दर्ज की है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती रही है। अब दोनों टीमों की तरफ से इस मैच में अपना अपना पूरा दम दिखाने की कोशिश आज की जायेगा और इस पिच का दोनों ही टीमों की तरफ से फायदा उठाने की कोशिश आज की जायेगी।

आज रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए दोनों ही टीम धर्मशाला पहुँच चुकी है और टीमों का प्रशिक्षण ड्रिल और अभ्यास हो चूका है। भारत की टीम की तरफ से भी अपना आज होने वाले इस मुकाबले से पहले का अभ्यास किया जा चुका है। पिच क्यूरेटर सुनील चौहान के अनुसार इस पिच पर हमेशा ही विदेशी तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है क्योंकि ते पिच तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल है।

विदेशी बल्लेबाज तेज पिचों पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं जबकि तेज गेंदबाजों को इस पिच पर स्विंग और कुछ स्किड मिलती है। हाल ही में इस स्टेडियम में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस पिच से इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाजों को मदद मिली और उन्होंने विपक्षी टीम को जल्द ही समेट दिया।

इस पिच पर भारत की तरफ से साल 2015 में एक टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ में खेला गया था जिसमे दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत हासिल की थी और इसलिए हो सकता है की भारत के लिए इस पिच पर खेलना मुश्किल हो सकता है। उस मैच में भारत के बल्लेबाजों को बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने बहुत ही आसानी से मैच को खेला था। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच में भी इसी मैदान पर भिड़ंत होने जा रही है जिसमे कौन बाजी मारता है ये देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।

इस मैच में भारत की टीम में आज हार्दिक पंड्या नहीं है और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में उनकी कमी बहुत खलने वाली है। हार्दिक पंड्या इस पिच पर सीम मूवमेंट जरुरत हासिल कर सकते थे लेकिन उनको चोट लगने के कारण वो इस मैच में नहीं खेलने वाले।

मौसम की बात करें तो आज के मैच के दौरान मौसम विभाग की तरफ से भी बारिश की सम्भावना बहुत कम बताई जा रही है लेकिन फिर भी स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ मौसम की किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरफ से तैयार है। स्टेडियम में हलकी बूंदाबांदी होने के बाद भी ग्राउंड को 20 मिनट में सुखाने का पूरा प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही ग्राउंड से पानी को बाहर निकलने के भी पुरे प्रबंध किये गए है। आज के मैच में हिमाचल के मुख्यमंत्री खुद दर्शक के तौर पर स्टेडियम में जा सकते है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *