SBI Card Offer: त्योहारों के दौरान 27.5% तक कैशबैक और ढेर सारी छूट, तुरंत करें खरीदारी

Written by Subham Morya

Published on:

एसबीआई कार्ड ने आज पूरे भारत में अपने कार्डधारकों के लिए कई रोमांचक त्योहारी सीजन ऑफर की घोषणा कर दी है। एसबीआई कार्ड की तरफ से कहा गया है कि ग्राहक टियर 2 और टियर 3 सहित प्रमुख शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों पर लगभग 2200 मर्चेंट फंडेड और कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

सभी ग्राहकों को SBI Card की तरफ से अब मोबाइल, लैपटॉप, फर्नीचर, किराना का सामान, आभूषण के साथ साथ बहुत सी चीजों पर अब बहुत बड़ा डिस्काउंट मिलने जा रहा है। SBI Card के जरिये अब गृह बड़ी ही आसन्नी से छूट के साथ में खरीदारी कर सकते है। SBI Card की तरफ से देश के बड़े बड़े ब्रांडों के साथ में टायप किया गया है जिसमे उनके प्रोडक्ट पर बढ़िया EMI का ऑफर भी SBI Card की तरफ से पेश किया जा रहा है।

SBI Card की तरफ से इस त्योहारी सीजन के लिए 600 से ज्यादा राष्ट्रीय स्तर के और 1500 से जायदा क्षेत्रीय स्तर के ऑफर शामिल कुए गए है जो की आने वाले 15 नवम्बर तक सभी ग्राहकों के लिए चालू रहने वाले हैं। ऐसे में ग्राहक अब SBI Card के जरिये जमकर खरीदारी करके छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है।

त्योहारी सीजन पर 2700 से अधिक शहरों में SBI Card अपने ग्राहकों को विभिन्न साझेदार ब्रांडों पर 27.5% तक कैशबैक और तत्काल छूट ऑफर का लाभ दे रहा है जिसमें फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, मिंत्रा, रिलायंस रिटेल समूह, वेस्टसाइड, पैंटालून, मैक्स, तनिष्क आदि बड़े ब्रांड शामिल है।

SBI Card अपने ग्राहकों को बेहतरीन EMI का ऑप्शन भी देने लग रहा है जिसमे ग्राहक लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन या फिर कोई दूसरे ब्रांडेड सामान की शॉपिंग पर EMI का लाभ ले सकते है। EMI की सुविधा प्रमुख ब्रांडों में सैमसंग, एलजी, सोनी, ओप्पो, वीवो, पैनासोनिक, व्हर्लपूल, बॉश, आईएफबी, एचपी और डेल और कई अन्य ब्रांड पर भी मिलने लग रही है जो की SBI Card से शॉपिंग करने पर सभी ग्राहकों को दी जा रही है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment