Yes Bank FD Scheme: यस बैंक की 18 महीने वाली FD में मिल रहा है 8.25 फीसदी ब्याज, निवेश पर लाखों का रिटर्न, देखें

Written by Subham Morya

Published on:

Yes Bank FD Scheme Calculator – यस बैंक आज के समय में भारत के एक अग्रणी बैंक होने के साथ साथ में प्राइवेट सेक्टर का एक बहुत बड़ा बैंक भी है जो अपने ग्राहकों को अपने यहां निवेश करने पर काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। आपको बता दें की यस बैंक की एफडी स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को मोटा पैसा रिटर्न के समय में दिया जा रहा है।

यस बैंक की एफडी स्कीम लोगों को आज के समय में काफी पसंद आ रही है और इसी के चलते लोग इस बैंक की एफडी में काफी अधिक पैसा निवेश कर रहे है। बैंक की तरफ से अपनी 18 महीने से लेकर 36 महीने तक की एफडी स्कीम में 8.25 फीसदी ब्याज का लाभ दे रहा है जिसकी वजह से बैंक में निवेश को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी है। चलिए जानते है यस बैंक की इस स्पेशल एफडी स्कीम के बारे में और आपको बतायेंगे की बैंक की तरफ से अपनी कौन कौन सी एफडी स्कीम में लोगों को कितना ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

Yes Bank FD scheme Detail

यस बैंक की तरफ से अपनी बहुत सी अलग अलग समय अवधी वाली एफडी स्कीम को ग्राहकों के लिए चलाया जा रहा है जिनमे समय अवधी के अनुसार अलग अलग ब्याज दरों का लाभ भी ग्राहकों को निवेश करने पर दिया जा रहा है। इनमे कई एफडी स्कीम छोटी अवधी वाली है जिनमे निवेश करने पर ब्याज की दर से कम मिलती है लेकिन कई माध्यम अवधी वाली एफडी स्कीम ऐसी हैं जिनमे अगर आप निवेश करते है तो आपको मोटा ब्याज मिलता है।

यस बैंक की एफडी में कितना ब्याज मिलता है

यस बैंक की तरफ से अपनी सभी एफडी स्कीम में बाकि बैंकों की तुलना में काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। यहां निचे देखिये की बैंक की तरफ से अपनी कौन कौन सी एफडी स्कीम में निवेश करने के बाद में ग्राहकों को कितना ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

समय अवधीरेगुलरसीनियर सिटीजन
7 से 14 दिन3.25 फीसदी3.75 फीसदी
15 से 45 दिन3.7 फीसदी4.2 फीसदी
46 से 90 दिन4.1 फीसदी4.6 फीसदी
91 से 120 दिन4.75 फीसदी5.25 फीसदी
121 से 180 दिन5 फीसदी5.5 फीसदी
181 से 271 दिन6.1 फीसदी6.6 फीसदी
272 से 1 साल से कम6.35 फीसदी6.85 फीसदी
1 साल7.25 फीसदी7.75 फीसदी
1 साल 1 दिन से 18 महीने7.5 फीसदी8 फीसदी
18 महीने से 24 महीने से कम7.75 फीसदी8.25 फीसदी
24 महीने से 36 महीने से कम7.25 फीसदी7.75 फीसदी
36 महीने से 60 महीने से कम7.25 फीसदी8 फीसदी
60 महीने7.25 फीसदी8 फीसदी
60 महीने 1 दिन से 120 महीने7 फीसदी7.75 फीसदी

तो यहां पर आपको इतना अंदाजा तो हो गया होगा की कौन सी एफडी स्कीम में निवेश करने पर यस बैंक की तरफ से आपको कितना ब्याज दर दिया जाने वाले है। ब्याज दरों के बारे में जानकारी होने के बाद में निवेश की गणना आसानी के साथ में हो जाती है। अब आगे आपको हम बतायेंगे की अगर आपने अपने 5 लाख रूपए को निवेश क्या है तो आपको कितना पैसा रिटर्न के रूप में मिलने वाला है।

5 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा

अगर आप यस बैंक की एफडी स्कीम में अपने 5 लाख रूपए को निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की बैंक की तरफ से आपको मचायोरिटी के समय में अच्छी ब्याज दरों का लाभ दिया जाने वाला है। अगर आपको 18 महीने से लेकर 26 महीने से कम वाली एफडी स्कीम में निवेश करत्ते है तो फिर बैंक की तरफ से आपको रेगुलर एफडी स्कीम में और सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम में अलग अलग ब्याज दर दी जाती है।

अगर आप रेगुलर निवेश करने वाले व्यक्ति है तो आपको फिर बैंक की तरफ से 18 महीने से लेकर के 24 महीने वाली एफडी स्कीम में ₹58,178 रूपए 5 लाख के निवेश पर ब्याज के दिए जाते है। अगर आप एक सीनियर सिटीजन है तो फिर बैंक की तरफ से आपको अलग ब्याज दरों का अलभ दिया जाने वाला है। सीनियर सिटीजन को बैंक ₹61,932 ब्याज के रूप में देता है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment