नई दिल्ली: SIP Investment Calculation – आज के समय में निवेश के बहुत सारे ऐसे रस्ते सबके लिए खुले हुए हैं जिनमके जरिये आप निवेश करके मोटा पैसा जमा कर सकते है। थोड़े पैसे में बड़ी रकम को जमा करना इतना आसान नहीं होता लेकिन SIP में निवेश आपके सब सपनो को पूरा करने का मौका आपको देता है। SIP में आप यदि लम्बी अवधी के लिए निवेश करते है तो आप बड़ी रकम को जुटाने में कामयाब हो जाते है।

यदि आप आज ही निवेश की शुरुआत करते हैं तो आपको आने वाले 15 साल के बाद में मच्योरिटी पर एक बड़ी रकम हाथ में आने वाली है। लेकिन इसके लिए आपको कहाँ निवेश करना है और निवेश के समय क्या क्या ध्यान में रखना है इसके बारे में पहले जानना बहुत जरुरी है। इसलिए यहां इस आर्टिकल में आपको इस निवेश के बारे में पूरी जानकारी दी है। आखिर तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको मोती रकम प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।

SIP में कैसे होता है निवेश

सबसे पहले तो आपको ये बता दें की SIP को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के बाम से भी जाना जाता है और इसके जरिये आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है। लेकिन जायदातर निवेशकों को हमेशा से इस बात का दर रहता है की कहीं उनका पैसा डूब तो नहीं जायेगा। और आपके ऐसी दर को दूर करता है SIP में निवेश करना।

SIP में हमेशा जब भी आप निवेश करें तो आपको लॉन्ग टर्म्स में निवेश करना चाहिए जिससे आपको मच्योरिटी पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। SIP निवेश करके पर इस पर बाजार के उतार चढ़ाव का पूरा प्रभाव पड़ता है लेकिन लॉन्ग टर्म्स में इसका असर आप पर नहीं होगा। लेकिन SIP में अगर आप निवेश कर रहे है तो आपको ये भी पता होना जरुरी हो जाता है की इसमें एक फिक्स अमाउंट को निवेश किया जाता है और वो भी एक निश्चित अवधी के लिए। इस अवधी के दौरान आप अपने पैसे को नहीं निकल सकते।

150 रूपए निवेश करके कैसे मिलेंगे 22 लाख रूपए – देखिये कैलकुलेशन

हमने जो आपको ऊपर SIP के निवेश में 150 के निवेश पर 22 लाख के बारे में बताया था उसकी कैलकुलेशन भी आपको समझा देते है ताकि आपको निवेश के बाद कोई भी कन्फ्यूजन ना रहे। इसके लिए आपको रोजाना के हिसाब से निवेश करना होगा जिसमे आपको 150 रूपए प्रतिदिन के हीअसब से निवेश करना होगा।

महीने में इस तरफ से आप कुल निवेश 4500 रूपए का करेंग और साल के हिसाब से आपके निवेश के द्वारा जमा की गई राशि होती है 54000 रूपए। अब आपको ये 15 सालों तक निवेश करना होगा। इसलिए 15 सालों तक निवेश करने पर आपके निवेश के द्वारा जो रकम जमा होगी वो बनती है 8 लाख और 10 हजार रूपए। अब आपको ये भी मालूम होना चाहिए की जब भी हम लॉन्ग टर्म्स में निवेश करते है तो लगभग 12 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलने के चांस बढ़ जाते है। इसलिए 12 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से ही आपको आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर ब्याज मिलता है।

12 फीसदी के ब्याज के हिसाब से आपको 15 सालों में लगभग 1460592 रूपए का ब्याज मिलता है और इसमें अगर आपके द्वारा जमा की गई राशि को भिजोड़ देने तो ये 2270592 रूपए बनती है। और इस प्रकार से आपके द्वारा निवेश की गई छोटी सी राशि से आप SIP के जरिये एक बड़ी राशि तक पहुँच सकते है।

(जरुरी सूचना: SIP और Share Market में निवेश हमेशा से जोखिम भरा होता है इसलिए आपको सबसे पहले जानकारों से सलाह करनी चाहिए और इसके बाद ही निवेश करना चाहिए। NFPSpice आपके किसी भी नुकसान या लाभ का जिम्मेदार नहीं है।)

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *