नई दिल्ली: EPFO Latest News – आज के समय में देश के प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों करोड़ों लोगों का EPF उनके हर महीने के वेतन से काटा जाता है और उनके खाते में जमा किया जाता है। इसके साथ ही जितने रूपए उनके काटते हैं उतने रूपए उनकी कंपनी या फिर संस्था के द्वारा भी उनके खाते में जमा किये जाते है।

आज के समय में बहुत से ऐसे भोले भाले कर्मचारी भी हैं जिनको ये पता ही नहीं होता की आखिर उनके खाते से जो पैसे काटे जा रहे है वो किसलिए काट लिए हैं। लेकिन आपको बता दें की सभी को अपनी सैलरी से EPF जरूर कटवाना चाहिए क्योंकि ये आपके भविष्य के लिए आपकी जमा पूंजी होती है और इससे आपके भविष्य में बहुत से काम आप पुरे कर सकते है।

आप यकीं नहीं करेंगे लेकिन आपको बता दें की 40 साल की नौकरी और लगातार EPF के योगदान से आप आसानी से 86 लाख रूपए की मोटी रकम प्राप्त कर सकते है। इसलिए आगे इस आर्टिकल में देखिये इसकी गणना और अपनी गलती को सुधरने की कोशिश कीजिये ताकि भविष्य में आपके पास मोटा पैसा आ सके।

कैसे लेंगे 86 लाख रूपए का लाभ

मान लीजिये आप प्राइवेट सेक्टर में कार्य करते है और आपकी मिनिमम बेसिक सैलरी 15 हजार रूपए है। तो आपके वेतन से हर महीने EPF का पैसा काटा जायेगा और जो हर महीने आपका योगदान रहेगा वो होगा 2351 रूपए का। आपको ये भी मालूम होना चाहिए की EPFO की तरफ से आपके इस पैसे पर 8.15 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है।

हर महीने आपके वेतन से कटने वाले 2351 रूपए 10 साल के लगातार योगदान के बाद में 4 लाख 34 हजार रूपए बन जाता है और इस पर जो ब्याज मिलता है वो अलग से होता है। लेकिन अगर आप इस पैसे को निकलते नहीं है तो आने वाले 20 सालों में आपका और भी योगदान होगा और ये वाले पैसे दोनों को मिलाकर ये अमाउंट ब्याज के साथ में 14.11 लाख रूपए बन जाता है यानि की अगर आप 20 साल बाद नौकरी छोड़ते है तो आपको 14.11 लाख रूपए पीएफ विभाग की तरफ से मिल जायेंगे।

अब इस कैलकुलेशन को अगर आगे बढ़ाएं तो आपने अगर 40 साल तक नौकरी की है और लगातार आपका EPFO में योगदान रहा है तो 40 साल में आपको योगदान और ब्याज के साथ में कुल राशि 86 लाख रूपए की मिलेगी। इसमें आपका योगदान और आपके नियोक्ता का योगदान शामिल होता है और इस पर मिलने वाला ब्याज भी शामिल होता है।

बहुत सारे कर्मचारी 40 साल तक नौकरी करते है लेकिन उनको इस प्रकार की गणना के बारे में मॉल ही नहीं होता है और वे लोग जरा सी जरुरत पड़ने पर ही अपने EPF को बीच में ही निकलवाना शुरू कर देते है। ऐसे में उनको भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

नौकरी बदलने पर पीएफ खाते को करें ट्रांसफर

अगर आप नौकरी बदल रहे है तो आप कभी भी अपने पीएफ के पैसे को निकलने की भूल ना करें क्योंकि यही पैसा आगे चलकर आपको लखपति बनाने वाला है। इसलिए नौकरी बदलने के समय अपने इसी पीएफ खाते के UAN नंबर को नै संस्था में देकर इसी खाते में आपका आगे का पीएफ का योगदान शुरू करवाना है। ऐसा करने से आपके इसी खाते में सारे पैसे जमा होते रहेंगे।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *