हिट एंड रन कानून आखिर क्या है जिससे डर गए हैं देश के ड्राइवर, समझिये आसान शब्दों में 

Written by Subham Morya

Updated on:

नई दिल्ली: Hit and Run Rules – इस समय पुरे देश में ड्राइवर हड़ताल पर हैं और चक्का जाम कर दिया है। सरकार के द्वारा लागु किये गए नये कानून के विरोध में दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और देश के बाकि राज्यों में भी ड्राइवरों ने इसके विरोध में हड़ताल शुरू कर दी है। आज हड़ताल का दूसरा दिन है और कई जगहों पर फल और सब्जियों की किल्लत शुरू हो चुकी है। पेट्रोल पम्पों पर भारी जाम लग गया है क्योंकि तेल टैंकर ड्राइवर भी इस हड़ताल में शामिल हैं और पम्पों पर तेल नहीं पहुंच पा रहा है।

सरकार के द्वारा लागु किये गए नये कानून के अनुसार ड्राइवर को अब हिट एंड रन मामले में सीधे सीधे 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। लेकिन आखिर ड्राइवर इस नये कानून से डर क्यों रहे है और क्यों हड़ताल पर चले गए है इसके बारे में देखिये आगे हमारी इस रिपोर्ट में।

क्या है हिट एंड रन का नया कानून

भारत सरकार की तरफ से देश में आपराधिक कानून में कुछ बदलाव किया गया है। पहले भारतीय दंड संहिता के नाम से बुलाये जाने वाले कानून का नाम भी सरकार ने बदलकर अब भारतीय न्याय संहिता कर दिया गया है। इस नई भारतीय नया सहिंता में सरकार की तरफ से एक नया सेक्शन 104 जोड़ा गया है और इस सेक्शन में सरकार की तरफ से साफ़ किया गया है की यदि कोई ड्राइवर गलत गाडी चलाता है तो उसको 7 साल की सजा का प्रावधान है।

सजा के साथ साथ ड्राइवर को जुर्माना भी देना होगा। इसके लिए सेक्शन 104 (A) में पूरी डिटेल में लिखा गया है और इसके साथ ही नये कानून के 104 बी के अनुसार अगर सड़क पर गाड़ी चलाते समय कोई हादसा हो जाता है और गाड़ी चलाने वाला वहां से भाग जाता है तो उसको सीधे सीधे 10 साल की सजा होगी। उसकी तुरंत गिरफ्तारी भी होगी।

ड्राइवर क्यों कर रहे हैं विरोध

ड्राइवर इस कानून का विरोध इसलिए कर रहे है की अगर गलती से किसी के साथ में हादसा हो भी जाता है तो फिर अगर वो उस जगह से भागता नहीं है तो फिर वहां पर जनता उस ड्राइवर को पीट पीट कर मार देगी। ये पहले भी काफी बार हो चुका है। इसलिए ड्राइवर इसका विरोध कर रहे है।

इसके साथ ही कानून में ये भी लिखा गया है की घटना के बाद ड्राइवर को घटना स्थल पर रुकना होगा और उसको पुलिस या फिर मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना देनी होगी। इस कंडीशन में भी उसकी सजा में किसी भी तरफ की रियायत नहीं दी जायेगी। इस समय पुरे देश में इन्ही कानून को लेकर आंदोलत होने लग रहा है और सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग की जा रही है।

सलाहकार क्या कहते है इनके बारे में

कानून के सलहकार इस मामले में कहते है की ये कानून ड्राइवर पर दोहरी मार करने वाले है। ड्राइवर अगर घटना के बाद में वहां से भागता है तो उसको 10 साल की सीधे सीधे सजा होने वाली है। और अगर ड्राइवर घटना स्थल पर रुकता है तो वहां पर मौजूद पब्लिक मार डालेगी। ड्राइवर को पब्लिक के द्वारा मारे जाने की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी है।

इस समय पुरे देश में ड्राइवर हड़ताल पर हैं। आज हड़ताल का दूसरा दिन है और सरकार की तरफ से अगर कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो फिर ये हड़ताल शायद हो सकता है की अब लम्बी चले। इसलिए अब गेंद सरकार के पाले में है और देखना ये होगा की सरकार अब इस पर क्या फैसला लेती है।

(Update 02-01-2024): सरकार की तरफ से 2 जनवरी 2024 की शाम को बैठक के बाद में ये साफ़ कर दिया गया है की हिट एंड रन कानून को अभी लागु नहीं किया गया है इसलिए किसी को भी अभी से डरने की जरुरत नहीं है। सरकार की तरफ से सभी ड्राइवर भाइयों को अपने काम पर वापस जाने के लिए कहा गया है। सरकार ने बैठक में सपष्ट किया की इस कानून को लागु करने से पहले हर पहलु पर विचार होगा और उसके बाद ही आगे बढ़ा जायेगा।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment