नई दिल्ली: सरकार देश की बेटियों के लिए बहुत सी योजनाये चला रही है जिसमे बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक के खर्चे सरकार उठती है। सरकार की पांच ऐसी योजना है जिनमे अगर आपने अपनी बेटी का खाता खुलवा दिया तो फिर आपको अपनी बेटी के भविष्य की चिंता करने की जरुरत नहीं है। देखिये यहां पर की आखिर कौन कौन सी वो सरकारी योजना है जो बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाती है।

भारत सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए कई सारी योजनाएं लाती रहती है, जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा दिया जा सके और उनके घरवाले अच्छे ढंग से उनकी शादी भी कर सके।  तो आज इस आर्टिकल में हम आपको केंद्र सरकार की 5 ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जो बेटियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है और इससे उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojana

यह योजना बालिकाओं के लिए है, जिसमें आप एक से 10 साल तक की बच्ची का खाता खोल सकते हैं और प्रतिवर्ष आप 250 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। वर्तमान समय में सरकार अभी इस पर 8% का ब्याज दे रही है, जब बच्ची 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेती है, तो उसके पश्चात आप जमा की गई राशि का 50 फ़ीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं, इस तरह से 21 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात आप पूरी राशि निकाल सकते हैं।

मुख्यमंत्री लाडली योजना

मुख्यमंत्री लाडली योजना झारखंड राज्य में शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत आप डाकघर बचत खाता में 5 सालों के लिए 6 हजार रूपये जमा कर सकते हैं और इसमे आपको ब्याज मिलता है।

बालिका समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना भी लड़कियों के लिए बेहतर योजना है, जिसमें आपको लड़की के जन्म के पश्चात 500 रूपये की राशि जमा करनी होती है और आप जितनी राशि जमा करते हो, सरकार आपको प्रत्येक साल उसका ब्याज देती है, लेकिन इन पैसों को आप लड़की की आयु 18 वर्ष पूरा होने की पश्चात ही निकाल सकते हैं। इस योजना के तहत आप बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते हैं।

CBSE Udaan scheme

इस योजना को मानव विकास मंत्रालय ने शुरू किया था, जिससे बच्चियो को बेहतर शिक्षा दिया जा सकता है, इस योजना के तहत बालिका ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई कर सकती है, जिसके लिए उन्हें स्टडी मैटेरियल भी दिया जाता है, इसके साथ ही उनको एक मुफ्त टैबलेट भी दिया जाता है, जिससे उनको ऑनलाइन पढ़ाई करने में सहायता मिले।

माजी कन्या भाग्यश्री योजना

यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसमें बालिका और बालिका की माता दोनों का जॉइंट खाता खोला जाता है और इस योजना के तहत उनको 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *