नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज पहला T20 मैच खेला जाएगा। यह तीन मैचो की T20 सीरीज है, उसके बाद ODI match और Test match की सीरीज भी खेली जाएगी। टी 20 मैच मे भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे है, वही वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है और टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।

साउथ अफ्रीका में भारत का T20 record रहा है बढ़िया

भारत का साउथ अफ्रीका के मैदान पर T20 रिकॉर्ड काफी अच्छा है। भारत का जीत प्रतिशत लगभग 62% है, अर्थात हर दूसरे मैच में भारत को जीत मिलती है। साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था और यहीं पर भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था और किंग्समिड पर भी भारत अच्छा खेलता रहा है, जहां पर आज पहला T20 मैच खेला जाएगा वहां पर भी भारत ने पांच मैच में से तीन में जीत हासिल की है।

वैसे तो भारत का साउथ अफ्रीका मे टेस्ट मे काफी खराब रिकॉर्ड है और वनडे में भी कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन T20 मैच में भारत बेहतर खेल दिखाता है, पिछली बार जब भारत ने अफ्रीका का दौरा किया था, तो वहां पर उसने T 20 सीरीज जीती थी और अब तक भारत साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है।

भारत का साउथ अफ्रीका में अधिक T20 मैच जीतने का यह हो सकता है कारण

भारत साउथ अफ्रीका में 8 मे से सात वनडे सीरीज हार चुका है और अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है, जबकि चार सीरीज में से 3 T20 सीरीज जीत चुका है इसके 2 प्रमुख कारण है।

सबसे पहला कारण है, कि साउथ अफ्रीका T20 मैचो में अपने युवा खिलाड़ी को अधिक मौका देता है, जिससे वह वनडे और टेस्ट मैचो के लिए अपनी एक बेहतरीन टीम उतार सके, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलता है।

वहीं इसका दूसरा कारण है, कि भारत के खिलाड़ियों के पास आईपीएल खेलने का अनुभव होता है और भारत के जिन खिलाड़ियों को T20 में मौका दिया जाता है, वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं, इसलिए भारत का T20 में रिकॉर्ड अच्छा है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *