Haryana Breaking News – हरियाणा प्रदेश के सभी राशन डिपो धारकों के लिए सरकार की और से एकबहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है और सभी डिपो धारक इसको जानेंगे तो ख़ुशी से पागल होने वाले है। प्रदेश की सरकार की तरफ से इन सभी के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी गई है।
मौजूदा समय में हरियाणा प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के राजयमंत्री राजेश नगर जी है और उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है जिसके अनुसार उन्होंने बताया की राज्य में मौजूद सभी डिपो धारकों को उनका कमिशन जल्द ही दे दिया जायेगा। इसके लिए 90 करोड़ रूपए का कमिशन मंजूर हो गया है और जल्द ही पैसा इनके पास में होगा।
दो बार वितरण होगा राशन
इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है और ऐसे में सर्दियों में 2 बार होगा राशन वितरण का काम राजयमंत्री राजेश नगर जी की तरफ से कहा गया है की प्रदेश के सभी राशन डिपो को दिन में दो बार खोला जायेगा जिसमे सुबह और शाम का समय शामिल किया गया है ताकि सभी लोगों को आसानी के साथ में राशन मिल सके।
नहीं सही जाएगी गड़बड़ी
मंत्री जी की तरफ से ये भी कहा गया है की हमारी सरकार की तरफ से राशन में वितरण को लेकर होने वाली गड़बड़ियों को बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा। बीच बीच में डिपो का औचक निरिक्षण का काम भी किया जायेगा जिसमे डिपो में होने वाली प्रक्रियाओं को और वितरण में होने वाली समस्याओं को भी देखा जायेगा। इसके अलावा अगर कोई डिपो धारक चोरी या ठगी करता पाया जाता है तो उस पर ठोस कार्यवाही भी की जायेगी तथा लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा।
वितरण प्रणाली में पूरी पारदर्शिता
प्रदेश में बड़े स्तर पर सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतार कर उनका लाभ लोगों को दिया जा रहा है जिसमे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग 30 लाख परिवारों को राशन का लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही पुरे प्रदेश की अगर बात करें तो प्रदेश में करीब 9400 राशन डिपो मौजूद है। पुरे प्रदेश में पूरी पारदर्शिता के साथ में वितरण का काम पूरा किया जाता है।
हरियाणा प्रदेश में राशन वितरण प्रॉपर सही समय पर किया जाता रहा है और राशन में गेहूं, चावल के साथ में खाना बनाने का तेल भी वितरित किया जाता है। इसके अलावा राशन में बीच बीच में मसालों को भी शामिल किया जाता है।