नींबू की खेती के साथ कौन सी फसल उगाना सही रहेगा? क्या पैदावार पर इसका असर पड़ेगा?
किसान भाइयों आप अगर निम्बू की खेती कर रहे है तो आप अपने ऐसी खेत में दूसरी फसलों से पैदावार भी ले सकते है जिससे आपकी कमाई काफी अधिक बढ़ सकती है। देखिये आपको कौन कौन सी फसलें इसमें लाभ दे सकती है और आपको किन किन बातों का इसमें ध्यान रखना होगा।

आज के समय में भारत में नींबू की खेती किसानों के लिए लाभदायक फसल बन चुकी है क्योंकि मार्केट में नींबू की डिमांड ओर रेट दोनों ही अधिक है। किसान अपनी नींबू की फसल के साथ में अगर मिश्रित खेती (Intercropping) कर लेते है तो उनको ओर अधिक कमाई हो सकती है। मिश्रित खेती में अगर फसलों का चुनाव सही से किया जाए तो ये किसानों के लिए वरदान बन सकती है क्योंकि इससे खेती की मिट्टी की उर्वरता बढ़ जाती है।
इसको भी पढ़ें: IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल से स्टार बल्लेबाज ने कॉन्ट्रैक्ट तोडा, लग सकता है बैन
नींबू की खेती के साथ में कौन कौन सी फसलों की खेती कर सकते है जो कोई नुकसान ना करें तो पैदावार भी अच्छी दे तथा किन किन बातों का ध्यान आपको इसमें रखना होगा ये सब आज के आर्टिकल में आपको डिटेल में बताएंगे। किसान भाइयों अगर आपको खेती करके अधिक कमाई करनी है तो आप मिश्रित खेती करके अपनी इनकम को आसानी के साथ में बढ़ा सकते है।
नींबू की खेती के साथ कौन सी फसल उगाना सही रहेगा?
किसान भाइयों अगर आप भी नींबू की खेती कर रहे है तो आपको बता दें कि उसकी खेती के साथ में आप कई प्रकार की फसलों को ले सकते है। दलहनी फसलें (Pulses) आप ले सकते है जिसमें मूंग (Moong), उड़द (Urad), अरहर (Pigeon Pea) ओर मसूर (Lentils) की फसल आप नींबू के साथ में पैदा कर सकते है। इसके अलावा आप कई सब्जियां (Vegetables) भी नींबू के खेत में उगा सकते है जैसे भिंडी (Lady Finger), मटर (Peas), बैंगन (Brinjal), टमाटर (Tomato) ओर पालक (Spinach) आदि।
किसान भाइयों इन फसलों के अलावा आप अपने नींबू के खेत में मसलों की खेती भी कर सकते है। मसलों में आप धनिया (Coriander), हल्दी (Turmeric), अदरक (Ginger) ओर मिर्च (Chili) की खेती कर सकते है। मसलें की खेती को नींबू के साथ में उगाने के चलते किसान भाइयों को एक ओर लाभ जो मिलता है वो है नींबू में रोगों की रोकथाम। मसाले की खेती नींबू के साथ साथ में करने से नींबू की फसल से हानिकारक कीटों को दूर रखने में मदद मिलती है।
ये फसलें भी ले सकते है नींबू के साथ
आप अपने नींबू के खेत में औषधीय फसलें (Medicinal Crops) या फिर चारे की फसलें (Fodder Crops) भी उगा सकते हो। किसान भाइयों आपको इसमें भी काफी मुनाफा होने वाला है। औषधी वाली खेती में आप नींबू के साथ साथ में। एलोवेरा (Aloe Vera), अश्वगंधा
Ashwagandha), तुलसी (Tulsi) ओर सर्पगंधा (Rauvolfia) भी अपने खेत ने उगा सकते है। किसान भाइयों इसके साथ ही चारे वाली फसलों में आप नींबू के साथ साथ में बरसीम (Berseem) ओर नेपियर घास (Napier Grass) ki बुवाई कर सकते है। वैसे देखा जाए तो आज के समय में चारे वाली फसलें किसानों के लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकती है क्योंकि सभी किसान पशुपालन जरूर करते है ओर चारे वाली फसलें नींबू के खेत में लगाने से आपको पशुओं के लिए चारा भी मिल जायेगा।
सभी किसानों को रखना होगा इन बातों का ध्यान
किसान भाइयों आप जब भी अपनी निम्बू की खेती के साथ साथ में दूसरी फसलों को भी उगना चाहते है तो आपको कुछ बातों का हमेशा ही ध्यान रखना होगा नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। सबसे पहले तो आपको ऐसी फसलों का चुनाव करना है जो नुम्बु के पौधों के पौषक तत्वों को ख़राब ना करें। इसके अलावा आपको कम गहरी जड़ों वाली फसलों का चुनाव करना होगा नहीं तो आपकी इन फसलों की जड़ें निम्बू की जड़ों को डिस्टर्ब कर सकती है। इसके अलावा आपको कम समय में ही उत्पादन देने वाली फसलों का चुनाव करना होगा।
आपको अपनी इन फसलों में ऐसी फसलों का हमेशा चुनाव करना है जिनमे पानी की जरुरत काफी कम होती है क्योंकि अगर अधिक पानी दिया जायेगा तो निम्बू के पौधे ख़राब होने के चांस बढ़ जाते है। इसके अलावा आपको खेत में जलभराव की समस्या को नहीं आने देना है। आपको निम्बू की फसल के लिए अपने खेत में जैविक खाद (Compost) और नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश (NPK) उर्वरकों को संतुलित करना होगा ताकि निम्बू के पौधे भी अच्छे से वृद्धि कर सके। जो दलहनी फसलें होती है उनकी जड़ों से खेत में नाइट्रोजन की मात्रा काफी अधिक हो जाती है जो आपके निम्बू के पौधों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है।
अधिक लम्बी फसलों का ना लगायें
किसान भाइयों आप अपने निम्बू के खेत में दूसरी फसलों की पैदावार लेना चाहते है तो आपको आपको छोटी बढ़त वाली फसलों का चुनाव करना होगा नहीं तो आपके निम्बू के पौधों पर ठीक से धुप नहीं जायेगी और आपकी निम्बू की खेती में पैदावार काफी कम हो सकती है। इसके अलावा आपको जैविक कीटनाशकों का ही उपयोग करना है जो की आपकी निम्बू की फसलों के लिए भी काफी सहायक होने वाला है।
निम्बू के साथ दूसरी फसलें उगाने से क्या पैदावार पर इसका असर पड़ेगा?
किसान भाइयों नींबू की खेती के साथ सही तरीके से मिश्रित खेती की जाती है तो इससे पैदावार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आपके खेत की मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और नाइट्रोजन-फिक्सिंग फसलें खाद की जरूरत को कम कर सकती हैं। सबसे बड़ी बात है की आपके खेत का सही से उपयोग भी होता है और आपकी कमाई भी काफी अधिक बढ़ जाती है।
निम्बू की खेती में साथ में मिश्रित खेती अगर की जाती है तो आपको काफी अधिक लाभ मिल सकता है इसलिए आप अपनी सुविधा के हिसाब से अपने खेत के लिए निम्बू के अलावा दलहनी फसलें, सब्जियां, मसाले, औषधीय पौधे और चारे की फसलें ऊगा सकते है और इसका कोई नुकसान भी आपकी निम्बू की फसल में नहीं होने वाला है।