हर महीने मिलेगा घर बैठे पैसा, डाकघर की सबसे पॉपुलर स्कीम में लोग कर रहे धड़ाधड़ निवेश
अगर आप एक बार निवेश करने के बाद में हर महीने पैसे लेना चाहते है तो फिर आपको डाकघर की एमआईएस स्कीम में निवेश करना चाहिए क्योंकि इसमें एक बाद निवेश करना होता है और फिर 5 साल तक हर महीने पैसा मिलता है। देखिये पूरी डिटेल -

Post Office MIS – हर महीने अगर आपको घर बैठे इनकम करनी है तो डाकघर की ये स्कीम आपके बहुत काम आएगी क्योंकि इसमें केवल एक बाद अगर आप निवेश कर देते है तो आपको आने वाले 5 साल तक घर बैठे हर महीने एक निश्चित अमाउंट दिया जाता है। आप इसमें निवेश करके हर महीने कमाई कर सकते है।
इसको भी पढ़ें: IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल से स्टार बल्लेबाज ने कॉन्ट्रैक्ट तोडा, लग सकता है बैन
डाकघर की इस बचत योजना में अधिकतम 9250 रूपए हर महीने मिल सकते है लेकिन अगर आपने निवेश कर दिया तो फिर 5 साल तक आपको एक प्रकार से सैलरी जैसे लाभ मिलेंगे। इसमें आप दो प्रकार के खाते खुलवा सकते है और दोनों में ही आपको हर महीने अलग अलग लाभ मिलने वाले है। आइये इस स्कीम की डिटेल में आपको जानकारी दे देते है ताकि निवेश से पहले आपको किसी भी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन ना रहने पाये।
कौन सी स्कीम में निवेश करना होगा?
डाकघर की इस स्कीम को मंथली इनकम स्कीम के नाम से जाना जाता है और जब से इस स्कीम को शुरू किया गया है तब से ये लोगों की सबसे खास स्कीम बन चुकी है। इसमें केवल एक बार 5 साल के लिए निवेश करना होता है और फिर आपको घर बैठे ही हर महीने डाकघर पैसे देता रहता है।
डाकघर की इस योजना में भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 साल की है या फिर इससे अधिक है वो निवेश कर सकते है। इसके अलावा इस आप सिंगल और जॉइंट दोनों ही प्रकार के खाते खुलवा सकते है। जॉइंट खाते में आप अधिकतम 3 लोग शामिल हो सकते है और सिंगल खाता आप अपने नाम से ओपन करवा सकते है।
निवेश की सिमा भी निर्धारित है
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में सिंगल खाते में आप एक बार में अधिकतम 9 लाख का निवेश कर सकते है लेकिन अगर आप जॉइंट खाता खुलवा लेते है तो फिर आप उस खाते में अधिकतम 15 लाख रूपए तक का निवेश कर सकते है। आप जितना पैसा निवेश करेंगे उतना ही आपको भी अधिक रिटर्न हर महीने मिलेगा।
हर महीने कितना रिटर्न मिलता है
सिंगल खाता खुलवाकर उसमे अधिकतं राशि का निवेश अगर आप करते है तो हर महीने आने वाले 5 साल तक आपको 5500 रूपए मिलते है। इसके अलावा अगर आपने जॉइंट खाता खुलवाया है तो आपको 5 साल तक हर महीने 9250 रूपए का लाभ डाकघर की तरफ से घर बैठे हर महीने मिलता है।
डाकघर की ये स्कीम भी देती है अधिक रिटर्न
मंथली इनकम स्कीम के अलावा डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम भी निवेश करने के बाद में ग्राहकों को काफी अधिक रिटर्न का लाभ देती है। इस स्कीम में आपको 115 महीने के लिए निवेश करना पड़ता है लेकिन निवेश मंथली इनकम स्कीम की तरह ही एकमुश्त करना होता है। आप इस स्कीम में जो भी पैसा निवेश करेंगे तो आपको उसका दोगुना पैसा डाकघर वापस करता है। इसलिए डाकघर की इस स्कीम को भी लोग काफी पसदं कर रहे है। निवेश के लिए लिहाज से मंथली इनकम स्कीम और किसान विकास पत्र स्कीम दोनों ही अच्छी है।
अगर निवेश के बाद में मच्योरिटी पर रिटर्न का लाभ आपको लेना है तो आप किसान विकास पत्र स्कीम के साथ में जा सकते है लेकिन अगर आपको हर महीने इनकम करना चाहते है तो फिर आपको डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में अपने पैसे को निवेश करना चाहिए। दोनों ही स्कीम आपके लिए ककाफी अच्छी साबित होने वाली है।