गर्मियों में कूलर खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें, बिजली की बचत और ठंडी हवा का मिलेगा आनंद

गर्मियों के मौसम में कूलर हर घर की जरूरत बन जाता है और सभी लोग गर्मियों के मौसम में अपने घर के लिए कूलर की खरीदारी जरूर करते है। लेकिन अगर कूलर की खरीदारी करते समय में आपने सही कूलर नहीं चुना तो यह आपके घर की बिजली की खपत बढ़ा सकता है और ठंडी हवा भी आपको मुश्किल से मिलने वाली है। इसलिए कूलर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
कौन सा कूलर लेना है ये निश्चित करें
दोस्तों सबसे पहले आपको ये निर्धारित करना होगा की आपको कौन सा कूलर लेना है क्योंकि मार्किट में कई प्रकार के कूलर इस समय आ रहे है जो अलग अलग छमता और अलग अलग रेंज के हिसाब से मिलते है। इसलिए सबसे पहले आपको अपनी जरुरत के हिसाब से ये फैसला लेना है की आपके लिए कौन सा कूलर बढ़िया रहने वाला है। देखिये कौन कौन से कूलर के प्रकार इस समय मार्किट में मौजूद है।
विंडो कूलर : दोस्तों ये कूलर आपके घर की खिड़की में आसानी से फिट हो जाता है और बिजली की खपत बहुत ही कम करता है। इस कूलर से हवा भी काफी अधिक मिलती है क्योंकि ये सीधे आपकी खिड़की के बहार से हवा को लेता है। आपको कमरे में हवा की निकासी का भी इंतजाम करना होगा तभी बहार से कूलर अच्छी हवा अंदर देगा। घर में अगर रौशनदान है तो उसको खुला रखने से कूलर ठंडी और तेज हवा देगा।
इसको भी पढ़ें: IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल से स्टार बल्लेबाज ने कॉन्ट्रैक्ट तोडा, लग सकता है बैन
टॉवर कूलर: दोस्तों ये कूलर गावं देहात के साधारण घरों में कम ही इस्तेमाल किया जाता है। इसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट होता है और इसका सबसे अधिक इस्तेमाल छोटे फलते में किया जाता है या फिर ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता है। इसका चलन शहरों में अधिक है जहाँ लोगों को अपने कमरे के अंदर ही कूलर को रखना होता है। इसमें पानी की मात्रा काफी कम रहती है और बिजली की खपर भी कम होती है।
पर्सनल कूलर: ये कूलर आम घरों में आपको देखने को मिल जायेगा। छोटे कमरे में लगाना हो या फिर आपको छोटे हाल में लगाना है तो ये कूलर आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है क्योंकि ये कम बिजली खाने के साथ साथ में आपको ठंडी हवा भी देता है। इस कूलर को आपको खिड़की के बाहर में लगाना होता है और ये बाहर से हवा लेकर कमरे के अंदर या फिर हाल के अंदर देता है।
डेजर्ट कूलर: आपका घर बड़ा है या फिर एक बड़े से हाल में आपको कूलर लगाना है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा रहने वाला है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा काफी अधिक आती है और तेज हवा देता है। आम कूलर के मुकाबले में ये थोड़ी अधिक बिजली की खपत करता है जिससे आपका बिजली का बिल बढ़ सकता है। इसके अलावा पानी भी इसमें काफी अधिक लगता है।
पानी के टैंक की क्षमता और पंखे की क्वालिटी चेक करें
दोस्तों आपको कूलर लेना है तो आपको उसके पानी के टैंक को भी जांचना होगा क्योंकि अगर कूलर का टैंक काफी छोटा है तो ये आपको परेशान कर सकता है। जल्दी जल्दी इसका पानी ख़त्म होगा तो आपको इसमें बार बार पानी भरना पड़ेगा जो की आपके आराम में दखल दे सकता है। कूलर का टैंक जितना बड़ा होगा और जितना अधिक पानी उसमे आएगी वो उतनी ही अधिक देर तक आपको ठंडी हवा देगा। इसलिए अगर आपका कमरा छोटा है तो लगभग 40 लीटर टैंक वाला कूलर खरीदें और अगर बड़ा कमरा है या फिर हाल में कूलर लगाया है तो आपको 60 से 80 लीटर टैंक वाले कूलर को ही लेना चाहिए।
दोस्तों आपको कूलर के पंखे या फिर ब्लोअर को भी देखना होगा क्योंकि ऐसी से आपको हवा मिलने वाली है। कूलर में इस्तेमाल होने वाले ब्लोअर और फैन की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और बड़े कमरों के लिए फैन बेस्ड कूलर और छोटे कमरों के लिए ब्लोअर कूलर बेहतर होते हैं। इसलिए कूलर खरीदते समय आपको इसका भी ध्यान रखना है।
हनीकॉम्ब पैड या घास वाले पैड? – कौन सा चाहिए
आज के समय में हनीकॉम्ब पैड वाले कूलर काफी चलन में है और सभी लोग ऐसी को प्राथमिकता देते है क्योंकि इसमें काफी ठंडी हवा मिलती है। लेकिन ये काफी महंगे होते है इसलिए आपको अपने बजट के हिसाब से इसका चुनाव करना है। इसके अलावा जो घास वाले पैड काफी सस्ते आते है लेकिन इनके साथ में समस्या ये है की जल्दी ही ख़राब हो जाते है। इसलिए आपको अपने बाजार के हिसाब से इसको निर्धारित करना है।
ब्रांड, वारंटी और एयर थ्रो क्षमता
दोस्तों कूलर की ख़रीदारी करते समय ब्रांड और उसकी वारंटी काफी महत्वपूर्ण होती है। जब भी आपको कूलर खरीदना हो तो आपको हमेसा किसी अच्छे ब्रांड का कूलर खरीदना है जो वारंटी के साथ आता हो और इस समय मार्किट में कई बड़ा ब्रांड मौजूद है जो आपको अच्छा कूलर देने के साथ साथ में वारंटी भी देते है। दोस्तों इसके साथ आपको कितनी दूर तक हवा फेंकने वाला कूलर चाहिए इसको भी ध्यान में रखना होगा। कूलर की हवा कितनी दूर तक जाएगी यह एयर थ्रो पर निर्भर करता है इसलिए अगर आपका कमरा बड़ा है और उस बड़े कमरे के लिए कम से कम 30-50 फीट एयर थ्रो वाला कूलर चुनें। आज के समय में ऑटोस्विंग फीचर वाले कूलर भी आ रहे है जो पुरे कमरे में हवा को फैलाते है इसलिए इसको भी आप ले सकते है।