हार्दिक पंड्या पर लगा हुआ है बैन, पहला IPL मुकाबला नहीं खेल पाएंगे कप्तान

22 मार्च से IPL 2025 सीजन शुरू होने जा रहा है। जिसका पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जायेगा। जो की ईडन गार्डन के मैदान पर होने वाला है। और इसके लिए स्टेडियम में तैयारी हो रही है। IPL सीजन का दूसरा मैच सनराइज हरिदाबाद एवं राजस्थान रॉयल के बीच दोपहर को और रात को चेन्नई सुपर किंग एवं मुंबई इंडियन के बीच खेला जायेगा। मुंबई का ये पहला मैच MA चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है। लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियन टीम को झटका लगा है। क्योकि उसके दो स्टार प्लेयर पहले मैच में बाहर रहने वाले है।
जसप्रीत बुमराह का खेलना मुमकिन नहीं
भारतीय पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह का IPL सीजन में खेलना संदिग्ध लग रहा है। क्योकि उनकी पीठ में चोट लगने के कारण वो ICC चैंपियन ट्रॉफी में भी बाहर रहे थे। और फ़िलहाल उनकी चोट ठीक हुई है या नहीं इसके ऊपर कोई अपडेट नहीं है। लेकिन IPL के शुरुआत मैचों में जसप्रीत बुमराह का खेलना मुमकिन नहीं है। जिससे मुंबई इंडियन टीम के बॉलिंग सेक्शन पर असर होगा। क्योकि MI का मुकाबला चेन्नई के साथ होने वाला है। जिसमे महेन्दर सिंह धोनी जैसा दिग्गज पूर्व भारतीय कप्तान है। जो की जबरदस्त रणनीति के लिए जाने जाते है।
हार्दिक रहेंगे पहले मैच में बाहर
IPL सीजन के दौरान MI के पहले मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या का खेलना भी मुमकिन नहीं होगा। क्योकि स्लो रन ओवर नियम के कारण उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। आपको बता दे की साल 2024 के आईपीएल सीजन में उन पर जुर्माने के साथ एक मैच का प्रतिबंध भी लगा था। जिससे वो पहले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे। हार्दिक टीम के लिए काफी महत्पूर्ण है। हार्दिक आल राउंडर प्लेयर है जो की मुंबई इंडियन के कप्तान भी है। ऐसे में उनका न खेलना टीम के लिए दिक्क्त का कारण बन सकता है।
इसको भी पढ़ें: IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल से स्टार बल्लेबाज ने कॉन्ट्रैक्ट तोडा, लग सकता है बैन
ये होगी मुंबई की टीम
मुंबई इंडियन की टीम सितारों से सजी है। टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, बेवों जैकब्स, तिलक वर्मा, कोर्बिन बोस्च, हार्दिक पंड्या, मिचेल सेंटनेर, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पाथर, विल जैक, रोबिन मिंज, रयान रिस्केलटन, कृषणन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, दीपक चाहर, कारण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, रेस टोप्ले जैसे दिग्गज शामिल है।
चेन्नई सुपर किंग टीम
इस टीम में भी बड़े बड़े दिग्गज प्लेयर शामिल है। भारतीय पूर्व कप्तान महेन्दर सिंह धोनी, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे सिद्दार्थ, डिवॉन कवय, दीपक हूडा, अंशुल कम्बोज, शाइक रशीद, जमी ओवरटोन, रचीं रविंद्र, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, सैम कुर्रान, विजय शंकर, शिवम् दुबे, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, वंश बेदी, गुरजपानीत सिंह , कमलेश नगरकोटी, खलील अहमद, मथेशा पथिराना, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल जैसे दिग्गज शामिल है। इस टीम में नए प्लेयर भी काफी है।