Agriculture – मशरूम की खेती करके किसान हुआ मालामाल, करोड़ों रुपए का हुआ फायदा

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: Agriculture News – जम्मू कश्मीर के उधमपुर में मशरूम की खेती करके किसानों को काफी ज्यादा फायदा हुआ। इस बार उधमपुर में जमकर मशरूम की खेती की गई जिसका फायदा किसानों को हुआ। उधमपुर के किसानों ने लगभग 3,000 क्विंटल  से ज्यादा मशरूम की पैदावार की जिससे उनको लगभग 6 करोड रुपए से ज्यादा का फायदा  हुआ।

किसान ने सरकार के प्रति जताया आभार

मशरूम की खेती करके उससे मुनाफा कमाने वाले किसान सोम सिंह ने सरकार और कृषि विभाग का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मशरूम की खेती युवाओं के लिए एक अच्छा व्यवसायिक विकल्प है। मैं उन्हें इस व्यवसाय को करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।

बुजुर्गों और महिलाओं के लिए मशरूम की खेती आय का एक अच्छा साधन है

कृषि विभाग के अधिकारी ने कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मशरूम की खेती करना उनके आय का एक अच्छा स्रोत है। हम युवाओं को भी आगे आने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मशरूम की खेती एक लाभकारी व्यवसाय है।

Agriculture - Farmer became rich by cultivating mushroom, profit worth crores of rupees
Agriculture – Farmer became rich by cultivating mushroom, profit worth crores of rupees

आधुनिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से इस क्षेत्र में कोई भी फसल हो सकता है। मशरूम की खेती उधमपुर जिले में सरकार और कृषि विभाग के सहयोग से किसानों की आय का एक अच्छा स्रोत बन सकता है।

जिले में इस बार 1 लाख बैग से भी ज्यादा मशरूम की खेती

उधमपुर  जिले के मुख्य कृषि अधिकारी संजय आनंद ने कहा कि इस साल एक लाख बैग से भी ज्यादा मशरूम की खेती की गई। उधमपुर जिले में 3000 क्विंटल से भी ज्यादा मशरूम की पैदावार होती है। हमने इस साल 1 लाख से भी ज्यादा मशरूम के बैग लगाए हैं और हमने लगभग 500 नए उत्पादकों को भी इस नेटवर्क में जोड़ा है। इससे उधमपुर ।के किसानों को लगभग 6 करोड रुपए से भी ज्यादा का फायदा हुआ है।

हाल के दिनों में सरकार लोगों को पारंपरिक खेती करने के लिए जागरुक कर रही है, जिसमें मशरूम की खेती भी शामिल है। मशरूम की खेती से किसानों को काफी फायदा हो रहा है और इससे उनकी आय भी दुगनी हो रही है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment