व्यक्तिगत वित्त

बैंक तुरंत देता है ऐसे लोगो को लोन जो पूर्ण करते है ये काम, देखे कही आपका काम तो अधूरा नहीं

बैंको से लोन लेना आसान नहीं होता है। बैंक ही नहीं किसी भी व्यक्ति ये संस्था से यदि पैसे उधार लेते है तो उसके लिए काफी मिन्नते करनी होती है। क्योकि जो पैसे देने वाला है उसको भरोसा होगा तभी तो पैसे देगा। यही नियम बैंक में भी लागु होते है। यदि बैंक को भरोसा है तो वो आपको लोन दे सकते है। लेकिन बैंको में भरोसा के मापदंड टेक्निकल होते है। साहूकारों या अन्य लोगो से पैसा उधार लेने पर कुछ गिरवी रखना होता है या फिर किसी व्यक्ति की गारंटी देनी होती है। लेकिन बैंकिंग सिस्टम में ऐसा नहीं होता है। यदि बैंको के नियम के हिसाब से आप चलते है तो लोन आप आसानी से प्राप्त कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके जरुरी है की बैंकिंग सिस्टम के नियमो की जानकारी आपको होनी चाहिए। कुछ लोगो को बैंक तुरंत लोन अप्रूवल देता है। आइये जानते है क्या कारण है की ऐसे लोगो को तुरंत लोन कैसे मिल जाता है।

बैंकिंग सिस्टम में लोन लेने के मापदंड किया है 

लोन चाहे किसी भी संस्था से ले, नियम सभी जगह पर लागु होते है। बैंकिंग सिस्टम में चाहे होम लोन हो या फिर Home Loan हो या फिर पर्सनल लोन की सुविधा हो। यदि आसानी से इनका अप्रूवल लेना है तो आपका CIBIL Score सबसे महत्प्वर्ण होता है। सिबिल स्कोर आपके एवं बैंक के बिच में एक तरह से भरोसे की कड़ी के रूप में काम करता है। सिबिल में आपकी फाइनेंसियल जानकारी यानि की पहले आपने लोन लिया है और कब कब चुकता और किस तरह से चुकता किया है ये सब जानकारी होती है। और जिन लोगो को आसानी से लोन की सुविधा मिलती है ना उनका सिबिल एकदम परफेक्ट मिलेगा। हाई सिबिल होने से बैंक उस व्यक्ति पर आसानी से भरोसा भी करते है। और लोन की सुविधा भी देते है। सिबिल के अलावा आप पर कितने लोन पहले से चल रहे है। वो भी एक मापदंड होता है।

इसके साथ साथ आपकी इनकम का सोर्स नियमित है या फिर आप कोई बिज़नेस करते है ये भी महत्प्वर्ण होता है। आपकी आय रेगुलर है या फिर रेगुलर नहीं है। ये भी देखा जाता है। क्योकि लेने के बाद आपकी आय यदि रेगुलर नहीं है तो फिर आप लोन कैसे चुकाएंगे। ये सब मापदंड जो बैंको में लागु होते है। जहा तक बैंको में गिरवी रख कर लोन लेने की बात आती है तो इसमें गोल्ड लोन, जमीन पर लोन आदि आदि आते है जिसमे आपको ज्यादा मशक्त नहीं करनी होती है। इसमें सिबिल इतना महत्पूर्वं नहीं होता है। क्योकि आप बैंक के पास अपनी वस्तु गिरवी रख रहे है। यदि आप लोन की भरपाई नहीं करते है तो बैंक उस वस्तु की नीलामी करके पैसे की वसूली कर सकता है।

किन लोगो को आसानी से मिलता है लोन 

जिन लोगो का सिबिल स्कोर अच्छा होता है। यानि की 700 या इससे ऊपर है उनको आसानी से पर्सनल लोन, कार लोन आदि मिल जाता है। और ये सिबिल स्कोर आप आसानी से मैनेज कर सकते है। यदि आप समय पर लोन भरते है। EMI आपकी समय पर जा रही है। क्रेडिट कार्ड कम इस्तेमाल करते है। अधिक लोन की सुविधा नहीं ले रहे है। तो आसानी से आप सिबिल को मैनेज कर सकते है।

स्थाई नौकरी करने वालो या फिर सरकारी कर्मचारियों जिनकी आय स्थिर होती है। उनको बैंको की तरफ से आसानी से लोन की सुविधा दी जाती है। हालाँकि इनमे भी लोन तभी मिलता है जब आप डिफॉल्टेर नहीं हुए हो या फिर आप पर अधिक लोन नहीं चल रहे हो। इसके साथ ही कुछ हाई लेवल के प्रोफेसन जैसे की डॉक्टर, सीए, वकील, बिजनेसमैन जिनके आय के विकल्प अधिक होते है उनको भी आसानी से लोन की सुविधा मिल जाती है। इन पर भी वही नियम लागु होते है जो सब पर होते है। यदि इनकी फाइनेंसियल हिस्ट्री सही है तो लोन की सुविधा मिल जाती है।

गारंटर के आधार पर भी लोन की सुविधा आसानी से मिल जाती है। यदि आपके पास एक गारंटर है या को-एप्लीकेंट की अच्छी फाइनेंशियल बैकग्राउंड है, तो लोन अप्रूवल आसान हो जाता है। लेकिन आपने उस लोन को समय पर चुकता नहीं किया तो जो व्यक्ति आपके लोन अप्रूवल के लिए जिम्मेदार है उस पर इसका असर होगा। साथ में आप भी बैंक की नजरो में डिफॉल्टेर की सूचि में शामिल हो सकते है। इसके साथ साथ यदि आप सिक्योर्ड लोन (जैसे गोल्ड लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन) के लिए अप्लाई कर रहे हैं और बैंक को कोई गारंटी दे सकते हैं, तो लोन जल्दी अप्रूव हो सकता है।

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।
Back to top button