नई दिल्ली: Best Happy Diwali Wishes – दिवाली का त्यौहार है और सभी अपने चाहने वालों को बधाई सन्देश भेजते है। लेकिन सोचिये अगर सन्देश कुछ खास हो तो फिर सन्देश का महत्त्व भी बढ़ जाता है। ऐसे में आप सभी के लिए इस आर्टिकल में हमने Best Happy Diwali Wishes का संग्रह किया है ताकि आप सब भी अपने चाहने वालों को इस दीवाली पर कुछ खास तरफ से सन्देश भेज सकें।
दीवाली के इस शुभ अवसर पर आप सभी अपने चाहने वालो को ये और प्रियजन को अपनी तरफ से ढेर साड़ी सुभकामना जरूर भेजें ताकि उनका आशीर्वाद और प्यार आपको मिल सके। देखिये कुछ आकर्षक Best Happy Diwali Wishes यहां आपके लिए दिए गए है। आप इन मैसेज को दीवाली के इस शुभ अवसर पर व्हाट्सप्प या फिर फेसबुक आदि के जरिये शुभकामनयें जरूर भेजें।
Best Happy Diwali Wishes
दीवाली की जगमग रौशनी में रौशन हो घर परिवार आपका, माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और आपके जीवन में सफलता ही सफलता रहे, आपको और आपके पुरे परिवार को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ✨🙏🌟
आपके जीवन से अँधेरा दूर रहे और आपके घर में सदैव माँ लक्ष्मी और गणेश जी का वास रहे, जीवन की हर खुसी आपको मिले, दीवाली की इस शुभ वेला पर आपको और आपके पुरे परिवार को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। ✨🙏🌟
Diwali Wishes in Hindi
भगवान् राम के आने की ख़ुशी में जैसे अयोध्या जगमग हुआ था वैसे ही आपका भी संसार जगमग रहे और आपके जीवन में सभी खुशियों के साथ सुख, समृद्धि और खुशहाली की बारिश हो। आपको और आपके पुरे परिवार को दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं! ✨🙏🌟
सारा आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से, खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में !
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई, हर एक घर में चमक की मस्ती छाई !! 🙏Happy Diwali 2023🙏
Happy Diwali Wishes
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं, दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं !
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं, देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं !! 🙏Happy Diwali 2023🙏
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग, धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग !
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार !! 🙏Happy Diwali 2023🙏