PM Kisan Yojana – सरकार की तरफ से देश के किसानों के लिए पीएम किसान योजना शुरू की गई थी जिसमे देश के पात्र किसानों को सरकार की तरफ से इस योजना के तहत हर साल 6000 रूपए सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाते है और इस 6000 रूपए को सरकार ने तीन भागों में विभाजित किया हुआ है। हर चार महीने में सरकार की तरफ से किसानों को उनके खातों में दो दो हजार की क़िस्त भेजी जाती है। अभी हाल ही में 28 फरवरी 2024 को सरकार की तरफ से किसानों को इस योजना की 16वी क़िस्त के पैसे भेजे गए हैं।
अब देश के करोड़ों किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाली अगली क़िस्त यानि 17वी क़िस्त का इन्तजार है उन सभी किसानों को सरकार ये क़िस्त भी समय पर देगी। चलिए आपको किसान योजना से जुडी पूरी जानकारी यहाँ देते हैं ताकि आप सभी के सामने इस योजना को लेकर उत्पन्न हो रहे सभी सवालों के जवाब मिल सके।
पीएम किसान योजना कब शुरू हुई
सबसे पहले तो जो किसान भाई पहली बार इस योजना के बारे में पढ़ रहे है उनको बता दें की सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से शुरू की था। इस योजना को शुरू करने की घोषणा मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी और तब से लेकर अभी तक देश के करोड़ों किसानों को इस योजना के तहत 16 किस्तों का लाभ दिया जा चूका है। यानि की हर किसान को 2019 से लेकर अब तक 32 हजार रूपए सरकार की तरफ से इस योजना के तहत मिल चुके है।
पीएम किसान योजना में अब तक इतने किसानों को मिला लाभ
साल 2019 से अब तक पीएम किसान योजना में लाभार्थी किसानो की संख्या की अगर बात करें तो ये आंकड़ा करोड़ों में जाता है। यहाँ निचे देखिये की किस साल में कितने किसानों को सरकार की तरफ से इस योजना के तहत लाभ दिया गया है।
- साल 2018 – 2019 में 3,16,15,585 किसानों को योजना का लाभ मिला
- साल 2019 – 2020 में 9,11,12,974 किसानों को योजना का लाभ मिला
- साल 2020 – 2021 में 10,27,71,798 किसानों को योजना का लाभ मिला
- साल 2021 – 2022 में 10,85,69,918 किसानों को योजना का लाभ मिला
- साल 2022 – 2023 में 10,71,63,605 किसानों को योजना का लाभ मिला
- साल 2023 – 2024 में 8,56,62,473 किसानों को योजना का लाभ मिला
पीएम किसान योजना की पात्रता
सरकार की तरफ से शुरू की गई पीएम किसान योजना में केवल पात्र किसानों को हो लाभ दिया जाता है। सरकार की तरफ से इसमें नियल लागु किये हुए है। हालाँकि शुरुआत में नियम ज्यादा लागु नहीं होने के कारण बहुत से ऐसे किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे थे जो की इस योजना के लिए पात्र नहीं थे। यहाँ निचे देखिये की कौन कौन किसन इस योजना का लाभ ले सकता है और कौन कौन किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
- सबसे पहले तो जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसके नाम पर खेती की जमीन होनी अनिवार्य है।
- किसान जो इस योजना का लाभ लेना चाहता है और उसके नाम पर जो खेती की जमीन है वो 2019 से पहले ही उसके नाम पर दर्ज होनी जरुरी है।
- आवेदनकर्ता किसान का बैंक खाता आधार कार्ड के साथ में लिंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा बैंक खाते को NPCI के साथ में भी लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
- एक परिवार में केवल एक ही किसान को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया जा रहा है।
- जो किसान या फिर उसके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर भरता है उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलता।
- किसान जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है उनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी जरुरी है।
- जिन किसानों के घर में किसी भी सदस्य को सरकार की तरफ से हर महीने 10 हजार या फिर इससे अधिक पेंशन मिलती है उनको भी सरकार इस योजना में शामिल नहीं करती।
- जिन किसानों के घर में कोई भी वकील है या फिर डॉक्टर है तो उन किसानों को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है।
पीएम किसान योजना की 17वी क़िस्त कब आएगी
पीएम किसान योजना की 17वी क़िस्त को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है और ना ही इसको लेकर आधिकारिक पोर्टल पर कोई भी घोषणा जारी की गई है। सरकार की तरफ से हर चार महीने में किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाता है और इस हिसाब से किसानों को इस योजना की 16वी क़िस्त अभी हाल ही में 28 फरवरी 2024 की ही जारी की गई है।
इसके हिसाब से अब किसानों को अगली क़िस्त का लाभ सरकार की तरफ से मई के आखिर में या फिर जून के शुरुआत में मिलने की उम्मीद है। अभी अप्रैल और मई के महीने में पुरे देश में चुनाव होने जा रहे है और सरकार चुनावों में बीजी रहने वाली है तो इस योजना की अगली क़िस्त चुनाव सपाप्त होने के बाद और नई सरकार के गठन के बाद में ही जारी की जाएगी। लेकिन इसमें ये भी हो सकता है की आने वाली नई सरकार की तरफ से इस पीएम किसान योजना के नियमों में कुछ बदलाव कर दिए जाएँ और फिर उसके हिसाब से ही क़िस्त का लाभ किसानों को दिया जाए।