भैंस दूध नही दे रही, ये देखिये Bhains Ka Doodh उतारने की दवा, तुरंत देगी बाल्टी भरके दूध

Jसबसे पहले तो सभी किसान भाइयों और पशुपालन करने वाले भाइयों को ये बता दें कि पशु के बार केवल 75 फीसदी दूध को ही अपने थनों में उतारता है और बाकी का 25 फीसदी अपने बच्चे के लिये रख लेती है। ऐसे में आप केवल 75 फीसदी से ज्यादा दूध जबरदस्ती निकलने का प्रयास करते है तो ये पशु के लिये हानिकारक हो सकता है।
इसको भी पढ़ें: आदमी के सिर के बाल क्यों उड़ते हैं लेकिन औरतें गंजा क्यों नहीं होतीं? जानिए इसके वैज्ञानिक कारण
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि भैंस दूध निकालने का समय होने के उपरांत भी बिल्कुल भी दूध अपने थनों में नही उतारती ओर ऐसे में आपको बिल्कुल भी दूध नही मिलता। ये ज्यादातर भैंस के कोई बीमारी होने की वजह से इस प्रकार की समस्या होती है। कई बार ऐसा भी होता है कि पशु अगर किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आने जे कारण चिंगर जाता है तो ऐसे में भी पशु समय पर दूध नही देता है।
ऐसे में आपको किसी भी प्रकार से चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से दवाई बताने वाले है और साथ मे कुछ देशी उपाय भी आपको बतायेंग जिससे आपकी भैंस पूरा दूध थनों में उतारेगी ओर आप फिर से बाल्टी भर भर के दूध निकालने लग जाओगे।
भैंस का दूध उतारने की दवाई
अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या है और आपकी भैंस भी समय पर पूरा दूध नही दे रही है तो चिंता मत कीजिये क्योंकि बाजार में इस समय बहुत सी ऐसी दवाइयां मौजूद है जिनके सेवन से ना केवल आपकी भैंस दूध देने शुरू कर देगी बल्कि उसकी सेहत के लिये भी वे दवाईयां बहुत अच्छी होती है।
आपको बाजार में किसी भी मेडिकल स्टोर से मील्कोजन टेबलेट को खरीदना है। इस टैबलेट का एक डब्बा आपको लगभग 125 रुपये में मिलेगा जिसमे 100 के करीब टैबलेट होती है। बहुत से पशुपालन करने वाले भी इसका इस्तेमाल करते है। इस टैबलेट की सबसे खास बात ये है कि इसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट पशु पर नही होते। इस टेबलेट को देने से आपकी भैंस दूध तो देगी ही साथ मे इससे उसकी सेहत में भी सुधार होगा।
इसको भी पढ़ें: गर्मियों में कूलर खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें, बिजली की बचत और ठंडी हवा का मिलेगा आनंद
भैंस का दूध उतारने के घरेलू उपाय
अगर आप मील्कोजन टैबलेट को अपनी भैंस को नही देना चाहते तो कोई बात नही आप कुछ घरेलू उपाय करके भी अपनी भैंस का दूध समय पर इसके थनों में उतरवा सकते है। इसके लिये आपको कुछ साधारण से उपाय करने होंगे जिनके बारे में हमने यहां इस आर्टिकल में आगे बताया है।
सरसों तेल और आटे से बनाई गई दवा
किसान भाई और पशुपालन करने वाले सभी भाई अपनी भैंस का दूध थनों में पूरी मात्रा मात्रा में उतारने के लिये गेहूं जे आटे ओर सरसों के तेल से लेइ बनाकर उसको अपने पशु को खिला सकते है जिससे दूध तो पशु समय पर देगा ही साथ मे दूध में वृद्धि भी देखने को मिलेगी।
इसको भी पढ़ें: यामाहा ने लांच किया 150cc Bike का नया हाइब्रिड मॉडल, डाइनामिक लुक के साथ बेहतरीन फीचर शामिल
इसके लिये आपको 250 ग्राम आटा लेना है और 250 ग्राम सरसों का तेल लेना है। इसके बाद आटे तो सरसों के तेल में गूंथ लेना है और इसकी लोई बना लेनी है। इसके बाद शाम को अपनी भैंस को चारा खिलाने ओर पानी पिलाने के बाद में इस लोई को खिला देना है। यहां आपको ये ध्यान रखना है कि आपके पशु को इस लोई को खिलाने के बाद ना तो रात को पानी पिलाना है और ना ही चारा खिलाना है।
लोबिया घास से भैंस का दूध उतारने में मिलेगी मदद
लोबिया घास को भी भैंस का दूध बढ़ाने और भैंस का दूध थनों में उतारने के लिये बहुत ही कारगर तरीका माना जाता है। इसको कई पशु चिकित्सक भी भैंस को खिलाने की सलाह देते हैं। लोबिया घास में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फ़ाइबर मौजूद होते है जो पशु के स्वास्थ्य के लिये तो अच्छे माने जाते ही हैं साथ मे पशु की दूध में वृद्धि करने के साथ साथ दूध को थनों में उतारने में मदद करती है।
इसको भी पढ़ें: ज्यादा लाल मिर्च खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
दलिया ओर मैथी से बनाये घर पर दवा
पशु पालन करने वाले भाइयों को अगर भैंस का दूध सही समय पर निकालने में परेशानी हो रही है और भैंस समय पर थनों में दूध नही उतारती या फिर दूध देने कम कर दिया है तो आप दलिया ओर मैथी के जरिये भी अपनी इस समस्या को दूर कर सकते हैं
आपको दलिया ओर मैथी को थोड़े से गुड़ के साथ मे पकाना है और इसकी चाट पशु के लिए तैयार करनी है। अब जैसे ही ये चाट तैयार हो जाती है तो इसमें आपको एक कच्चा नारियल कूटकर डाल देना है। अब इस चाट को एक सप्ताह तक अपने पशु को खिलाना है और फिर आप देखेंगे कि आपकी समस्या कुछ दिन में ही खत्म हो जायेगी। आपकी भैंस फिर से समय पर दूध देने लगेगी और दूध भी पूरा देगी। इसके साथ मे ये दवाई दूध बढ़ाने में भी मदद करती है।