1 जनवरी से देशभर में बड़ा बदलाव, बंद होंगे PhonePe, Paytm और GooglePe के ये अकाउंट, ये हैं नियम

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: नया साल आने वाला है और ऐसे में आने वाले नए साल में देश में बहुत कुछ बदलने जा रहा है। अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं और आप अपने फ़ोन में Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इस खबर को आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि सरकार की तरफ से 1 जनवरी 2024 से देशभर में 1 नियम बदला जा रहा है और इसी नियम के तहत 1 तारीख के बाद में Google Pay, Paytm, PhonePe इस्तेमाल करने वाले यूजर को बड़ा झटका लगने वाला है।

कौन सा नियम बदल रहा है

दरअसल आपको बता दें की 1 तारीख से देशभर में Google Pay, Paytm, PhonePe के कुछ खातों को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से बंद किया जा रहा है जिनमे हो सकता है आपका अकाउंट भी शामिल हो। आपको  बता दें की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से ये फैसला लिया गया है और जिन Google Pay, Paytm, PhonePe अकाउंट में पिछले साल भर में एक भी ट्रांजेक्शन नहीं किया गया है वे सभी खाते अब निष्क्रिय कर दिए जायेंगे।
खातों को निष्क्रिय करने के बाद अब आगे ग्राहक उनको इस्तेमाल में नहीं ले सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से नये साल में होने वाले बदलावों में ये सबसे बड़ा बदलाव है। आपको बता दें की देशभर में लाखों ऐसे Google Pay, Paytm, PhonePe के लाखों अकाउंट हैं जिनमे पुरे साल में किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं किया गया है और अब वे सभी बंद कर दिए जायेंगे।

कौन कौन से खाते आयेंगे इसकी जद में

आपको बता दें की Google Pay, Paytm, PhonePe के खातों को बंद करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से 31 दिसंबर 2023 तक का सभी थर्ड पार्टियों की इन एप्लीकेशन को ग्राहकों के वेरिफिकेशन करने के आदेश जारी किये थे जिसकी समय सीमा अब समाप्त होने जा रही है।
ग्राहकों के द्वारा जिन भी खातों में UPI के जरिये अगर किसी भी प्रकार का कोई क्रेडिट या फिर डेबिट नहीं किया गया है ऐसे खातों को अब निष्क्रिय कर दिया जाने वाला है। अभी तक मोबाइल नंबर एक UPI ID का काम करते आ रहे है और आज के समय में ऐसे बहुत से खाते हैं जिनको मोबाइल नंबर से एक्टिवेट करके UPI का इस्तेमाल नहीं किया गया है और उन लोगों ने अपने फ़ोन नंबर को भी अब बदल लिया है।
फ़ोन नंबर कुछ दिनों में ही किसी और व्यक्ति के द्वारा खरीदारी कर लिया जाता है और ऐसे में UPI ID किसकी है इसके लिए भी कन्फ्यूजन पैदा हो जाता है। ऐसे में सरकार की तरफ से ये कन्फ्यूजन मिटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है ताकि पुरानी UPI ID को वेरिफिकेशन करने के बाद में अगर पहचान नहीं हो पाती है तो उस UPI ID को निष्क्रिय कर दिया जायेगा।

UPI बंद करने से पहले दी जायेगी सूचना

आपको बता दें की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा ही सभी UPI ID को ट्रैक किया जाता है। UPI ID को निष्क्रिय करने से पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से उनके मौजूदा ग्राहकों को SMS या फिर Email के जरिये सन्देश भेजेगा। और सूचना देने के बाद ही खातों को निष्क्रिय किया जायेगा।
इस नियम के बदलने के बाद गलत व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर होने से काफी हद तक सरकार लगाने में कामयाब होगी। पिछले कुछ सालों में इस तरह की घटनाएं काफी तेजी के साथ में बढ़ी हैं और सरकार की तरफ से अब इन पर लगाम लगाने की शुरू की जा रही है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment