नई दिल्ली: Cricket News – क्रिकेट के एक खिलाडी को लड़की के साथ में बलात्कार के लिए कोर्ट की तरफ से दोषी ठहराया गया है। ये खिलाडी IPL में अपना करतब दिखा चूका है और इतना ही नहीं ये खिलाडी दिल्ली कैपिटल के लिए भी दो सीजन में खेल चुके है। पाटन हाई कोर्ट की तरफ से खिलाडी को रेप का दोषी करार दिया गया है और अगली सुनवाई के दौरान खिलाडी को कितने साल की सजा होगी ये कोर्ट निर्धारित करेगा।

कोर्ट ने किया दोषी करार

बड़े क्रिकेट की इस तरह की हरकतों से क्रिकेट जगत में एक कलंक सा लग जाता है। क्रिकेट प्रेमी कितनी उम्मीद रखते है ऐसे खिलाडियों से लेकिन इनकी हरकतों ने आज पुरे क्रिकेट जगत को शर्मशार कर दिया है। आपको बता दें की नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को काठमांडू की जिला अदालत में रेप का दोषी करार दिया गया है। संदीप लामिछाने IPL में दिल्ली कैपिटल के लिए दो सीजन में खेल चुके है।

काठमांडू की जिला अदालत में जज शिशिर राज ढकाल वाली सिंगल बेंच की तरफ से संदीप लामिछाने को लेकर सुनवाई हुई और उसमे संदीप लामिछाने को लड़की से बलात्कार करने के मामले में दोषी पाया गया है। हालाँकि कोर्ट की तरफ से ये भी कहा गया है की रेप के समय लड़की नाबालिग नहीं थी।

6 सितम्बर को दर्ज हुआ था केश

द काठमांडू पोस्ट में छपी एक खबर के अनुसार साल 2022 में 4 नवम्बर को काठमांडू जिला न्यायालय ने हिरासत की सुनवाई की थी और क्रिकेटर को सुंधरा स्थित केंद्रीय जेल भेजने का आदेश का आदेश दिया था। उसके बाद 12 जनवरी को पाटन हाई कोर्ट की तरफ से संदीप लामिछाने को जमानत पर रिहा किया गया था और अब भी वे जमानत पर बहार है। लेकिन कोर्ट की तरफ से आये इस फैसले से खिलाडी को बड़ा झटका लगा है।

जिस लड़की के साथ ये घटना घाटी थी उस लड़की की तरफ से 6 सितंबर को मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्कल, गौशाला में संदीप लामिछाने के खिलाफ केश दर्ज करवाया था। हालांकि लड़की की तरफ से अपनी शिकायत में ये भी दवा किया था की लड़की नाबालिग है लेकिन जांच में ये तय नहीं हो पाया।

20 लाख में मिली जमानत

नेपाल के पूर्व कप्तान और IPL में दिल्ली कैपिटल के साथ में खील चुके खिलाडी संदीप लामिछाने को कोर्ट की तरफ से 22 लाख के मुचलके पर जमानत दी गई। लामिछाने ने समीक्षा याचिका दायर की थी और आपको बता दें की अब कोर्ट की तरफ से उनको दोषी पाया गया है। कोर्ट की तरफ से अगली सुनवाई के दौरान सजा का ऐलान किया जायेगा।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *