नई दिल्ली. Chia Seeds Farming - भारत के किसान अब स्मार्ट हो चुके है और अपनी पारम्परिक खेती के साथ साथ में अब अलग अलग खेती को आजमा रहे है और अपनी आमदनी को बढ़ा रहे है। सरकार की तरफ से भी किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत सारी नई नई योजनाओं का सञ्चालन किया जा रहा है। इन्ही खेती में से एक खेती है चिया की। आपको बता दें की चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) इस समय बहुत प्रचलन में आ चुकी है क्योंकि चिया सीड्स सुपर सीड्स की श्रेणी में आता है जिस कारण से इसकी डिमांड बढ़ने लगी है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी के मांग बहुत अधिक है और यही कारण है की किसान भाई इसकी खेती करके रातों रात लखपति बनने में लगे हुए हैं। आपको बता दें की भारत के किसान तो अभी कुछ सालों से चिया सीड्स की खेती करने लगे है लेकिन अमेरिका में इसकी खेती सबसे अधिक की जाती है। भारत के बहुत से हिस्सों में अब किसान भाई चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) करने लगे है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) के बारे में बताने जा रहे है। आपको बतायेंगे की आखिर चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) कैसे की जाती है जिससे कमाई अधिक हो और लगात कम। इसके लिए आपको आखिर तक इस आर्टिकल में बने रहना है और आखिर तक जरूर पढ़ना है।
चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) के लिए उपयुक्त जलवायु
चिया सीड्स की खेती अगर आप करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये पता होना जरुरी होता हिअ की इसके लिए जलवायु और मिटटी कैसी होनी चाहिए। तभी आप चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) करके अधिक मुनाफा कमा सकते है। आपको बता दें की चिया सीड्स की खेती करने के लिए जलवायु ज्यादा ठंडी नहीं होनी चाहिए। यानि की पहाड़ी इलाके जहाँ पर ठण्ड अधिक होती है उस क्षेत्र को छोड़कर बाकि पुरे देश में इसकी खेती किसान भाई आसानी से कर सकते है। चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) के लिए अगर भूमि की बात करें तो इसके लिए दोमट रेतीली मिटटी सबसे उपयुक्त मानी जाती है जिसमे किसान भाई अधिक पैदावार ले सकते है। लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार आजकल ऐसी किस्मे तैयार हो चुकी है जो किसी भी तरह की मिटटी में उगाई जा सकती है। लेकिन आपको बता दें की चिया सीड्स की खेती के लिए मिटटी में जल भराव की समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि जलभराव से चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) ख़राब हो जाती है।
चिया सीड्स (Chia Seeds) की किस्मे कौन कौन सी है
चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) करने के लिए किस्मे तीन तरह की होती है जिसको किसान भाई अपने खेतों में लगा सकते है। इनमे सफ़ेद चिया सीड्स, कला चिया सीड्स और भूरा चिया सीड्स होती है। इनमे से किसी भी सीड्स का चुनाव करके किसान भाई अपने खेतों में चिया सीड्स की खेती कर सकते है। चिया सीड्स की बुवाई करने का सबसे बेहतरीन समय जो है वो होता है अक्टूबर और नवम्बर का महीना। ऐसी महीनो में चिया सीड्स की खेती के लिए खेतों में इसकी बुवाई कर दी जाती है। अगर किसान भाई एक एकड़ में चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) करना चाहते है तो इसके लिए उनको करीब 1 से डेढ़ किलों बीज की जरुरत होती है। बुवाई से पहले किसानो को चिया सीड्स के बीजों का उपचार कर लेना चाहिए। इसके लिए केप्टान फफूंदनाशक दवाई से 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की डॉ से इसको उपचारित करें और उसके बाद ही अपने खेत में इसकी बिजाई करें।
चिया सीड्स के लिए खेती (Chia Seeds) की तैयारी कैसे करें
किसान भाई जो चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) करना चाहते है उनको पहले इसके लिए अपने खेत को तैयार करना होता है उसके बाद ही वे चिया सीड्स की बिजाई अपने खेतों में कर सकते है। ऐसा करने से पैदावार में भी इजाफा होता है। खेत को तैयार करने के लिए सबसे पहले कल्टीवेटर के जरिये खेत में दो से तीन जुताई अच्छे से करनी चाहिए ताकि मिटटी भुरभुरी हो जाये। इसके बाद पलटा मारकर खेत को समतल कर देना चाहिए। जुताई से पहले अगर खेत में पानी दे दिया जाए तो अच्छा रहेगा क्योंकि इससे खेत में नमी बनी रहेगी जो की बीजों को अंकुरित होने में मदद करेगी।
चिया की खेती (Chia Seeds) से लाभ कितना होता है
जो किसान भाई चिया सीड्स की खेती (Chia Seeds Farming) करना चाहते है उनके लिए बता दें की प्रति एकड़ में चिया सीड्स का लगभग में 5 से 6 क्विंटल की पैदावार होती है। और चिया सीड्स की मार्किट में डिमांड अधिक होने के कारण इसके रेट भी बहुत अधिक रहते है। वर्तमान में चिया सीड्स का बाजार भाव एक हाजर रुपये प्रति किलोग्राम है और इस हिसाब से एक एकड़ में किसान भाइयों को लगभग 6 से 7 लाख तक का मुनाफा आसानी से हो जाता है।