home page

दिल्ली में कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

 | 
दिल्ली में कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार काफी सतर्क नजर आ रही है। दिल्ली में प्रदूषण के लेवल को देखते हुए अब आधे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम तर्ज पर काम करेंगे। इसके लिए आज सचिवालय में करीब दोपहर 1 बजे अधिकारियो के साथ बैठक में इस प्लान को इम्प्लीमेंट करने के लिए चर्चा होने वाली है। दिल्ली में वर्तमान में हवा की गुणवत्ता काफी कम हो चुकी है। जिसके चलते दिल्ली की जनता की हालत काफी ख़राब हो रही है। स्कूलों को प्रदूषण के चलते बंद किया गया है। दिल्ली में एयर इंडेक्स 490 से ऊपर जा चूका है। जो काफी गंभीर है। समय रहते उपाय नहीं किये जाते है तो मामला और भी गंभीर हो सकता है। सरकार इस मामले को लेकर सतर्क है। दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है जिसका लोगो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है। आँखों में जलन, स्वास समबधित दिक्क़ते बढ़ रही है। हॉस्पिटल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिल्ली के साथ साथ आसपास के इलाके भी प्रदूषण की चपेट में आ चुके है प्रदूषण के चलते दिल्ली में पढाई प्रभावित न हो इसके लिए सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चालू की गई है। प्रदूषण स्तर हाई होने के कारण राजधानी दिल्ली में उन सभी वाहनों की एंट्री बंद हो चुकी है जो दिल्ली में पंजीकृत है लेकिन वो BS IV या उससे पुराने डीजल इंजन भारी मालवाहक वाहन है। दिल्ली में जरुरी सामान लेकर जाने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य राज्यों में पंजीकृत सभी ट्रको एवं हल्के व्यापारिक वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now