क्या आप जानते है ऑनलाइन लोग लाखो रु कैसे कमाते है और Dropshipping क्या होती है।

Written by Subham Morya

Published on:

आज का समय इंटरनेट का जमाना है और पूरी दुनिया में बिज़नेस ऑनलाइन आ चुके है। लोग ऑनलाइन बेच रहे है ऑनलाइन खरीद रहे है। यहाँ तक की ऐसे भी लोग है जो ना खुद का कोई प्रोडक्ट रखते है और ना ही कोई कंपनी है उनकी फिर भी लाखो रु कमा रहे है। बस उनका काम है इधर से आर्डर लिया और उधर दूसरी कंपनी को आर्डर दे दिया लेकिन ब्रांडिंग अपनी करवा ली। इसकी को बोलते है Dropshipping का बिज़नेस मॉडल। आज के समय में ड्राप शिपिंग के जरिये लोग लाखो रु महीने के कमा रहे है।

वैसे तो आज के समय में इंटरनेट में ड्राप शिपिंग के आलावा हजारो ऐसे तरीके है जिससे लोग काफी अच्छे पैसे कमा रहे है। इसमें ब्लॉगिंग है , यूट्यूब , इंस्टाग्राम और फ्रीलांसर जैसे काम शामिल है जिसमे अच्छे खासे पैसे लोग कमा रहे है लेकिन इनमे आपको थोड़ी से टेंशन तो लेनी ही होती है। देखो अगर कोई भी काम करते है तो भाई हल्की फुलकी सिरदर्दी तो लेनी ही पड़ेगी। ड्रॉपशॉपिंग में कोई खास सिरदर्दी नहीं होती है और ये आसान भी होती है अगर आप इसको सही तरीके से सिख जाते है तो फिर आपको अच्छा पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता

क्या है Dropshipping का बिज़नेस

अमरीका ऐसा देश है जिसमे ड्राप शिपिंग का बिज़नेस मॉडल काफी ट्रेंड में है साथ में ही इंडिया में भी ड्राप शिपिंग का काम काफी ट्रेंड में चल रहा है। असल में ये ड्राप शिपिंग है क्या पहले आपको ये समझना होगा। ड्राप शिपिंग को अगर आसान भाषा में समझे तो ये एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिसमे ना तो हमारा प्रोडक्ट होता है और ना ही हम इसको खरीद रहे है। खरीद कोई और रहा है। बेच कोई और रहा है लेकिन हमे कमीशन हमें मिल रहा है। इसमें सिर्फ हमारी ब्रांडिंग होगी। मान लीजिए अमरीका में क्रिसमिस चल रहा है तो ऐसे मौके पर लाइटिंग प्रोडक्ट की काफी मांग होती है।

अमेज़न, शोफीपाई जैसी वेबसाइट पर अमरीकी लोग जमकर इन प्रोडक्ट की खरीदारी करते है। तो आपको लाइटिंग प्रोडक्ट की दुकान यानि की ऑनलाइन वेबसाइट बनानी है और अलीबाबा, या अलीबाबा जैसे होलसेल वाली वेबसाइट से वो प्रोडक्ट जो काफी अच्छे है और कम कीमत के है वो वेबसाइट पर लिस्ट करने है लेकिन इसमें पहले आपको सेलर को वेरीफाई करना होगा की जो प्रोडेक्ट आप लिस्ट कर रहे है उसकी आपूर्ति और शिपिंग वो सेलर है वो पूर्ति कर पायेगा या नहीं। इसके लिए अलीबाबा की वेबसाइट पर सेलर से पहले कॉन्टेक्ट कर लेना है।

यदि अलीबाबा के ऊपर वो प्रोडक्ट 3 डॉलर का है तो आप उसको अपनी शिपिंग स्टोर पर 10 डॉलर में लिस्टेड करेंगे। फिर आपको स्टोर पर लिस्टेड प्रोडक्ट की Ads रन करनी होगी सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म और गूगल पर। इन ads के जरिये आपको लोग आर्डर देंगे और इसमें शिपिंग अड्रेस वगैरह और पेमेंट का पूरा सिस्टम शामिल होता है। जब आपको आर्डर मिले तो आपको अड्रेस सेलर के पास भेज देना है सेलर प्रोडक्ट उस अड्रेस पर भेज देगा साथ में सेलर को आप अपनी ब्रांडिंग के साथ प्रोडक्ट की पैकिंग करवा कर भेजने की कहेंगे ताकि आपके स्टोर की ब्रांडिंग रहे।

अब आपने सेलर को 3 डॉलर पे कर दिए। प्रोडक्ट कस्टमर के पास पहुंच गया। आपको उस प्रोडक्ट पर 7 डॉलर का मुनाफा हुआ। ऐसे चलता है ड्रॉपशॉपिंग का बिज़नेस। इसमें काफी जानकारी आपको लेनी पड़ती है। इसमें रिटर्न भी होता है तो वो सेलर रिटर्न की प्रोसेस क्या है ये सब आपको पता करनी होती है।

ड्राप शिपिंग के लिए क्या चाहिए

आपको ड्रॉपशॉपिंग के लिए केवल नॉलेज की जरुरत होती है। ना कोई डिग्री चाहिए ना ही कोई डिप्लोमा। इसमें आपको इंटरनेट की अच्छी जानकारी, ड्रॉपशॉपिंग की अच्छी जानकारी चाहिए। साथ में आपको GSTIN नंबर चाहिए होते है। और अधिक जानकारी के लिए निचे वीडियो दिया गया है आप इसमें पूर्ण जानकारी ले सकते है

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment