Farmers News – गावं देहात में बकरी पालन बहुत अधिक किया जाता है और किसान भाई बकरी पालन करके काफी मोटा पैसा कमाई करते है। लेकिन सभी किसान भाई बकरी पालन करके मोटा पैसा कमाई नहीं कर पाते इसके पीछे भी बहुत से कारण होते है। आज के इस आर्टिकल में देखिये आपको बकरी पालन करके कैसे आप मोती कमाई कर सकते है उनसे बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

बकरी की कीमत एक समान

सभी किसान भाइयों को सबसे पहले तो ये बता दें की किसान अक्सर बकरी पालन के बिज़नेस में नाकाम इसलिए हो जाते है की वे मांस उत्पादन करके पैसा कमाई करना चाहते है। लेकिन इसमें किसानो को बहुत अधिक नुकसान होता है क्योंकि बाजार में मांस के दाम हमेशा लगभग एक समान ही रहते है और जिन्दा बकरी के बच्चों की कीमत उनके वजन के अनुसार तय होती है। बकरी के बच्चे बाजार में 300 रूपए से लेकर 350 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकते है।

साल में 72 हजार की कमाई

लेकिन आप एक बार ये सोचिये की बकरी साल में दो बार बच्चे देती है और अगर साल में 6 बच्चे भी दिए तो आपको अधिकतम 30 से 35 हजार की कमाई हो पाती है। लेकिन आपको इस तरीके से बकरी पालन नहीं करना है क्योंकि इसमें मुनाफा अधिक नहीं है।

अगर आपको बकरी पालन के बिज़नेस में मुनाफा कमाई करना है तो आपको दुधारू बकरी का पालन करना होगा जो मांस उत्पादन में तो सहायक होती ही है साथ में रोजाना आपको दुग्ध उत्पादन भी करके देती है। इससे आपकी कमाई दोगुनी हो जाती है।

अगर एक बकरी के से आपको मांस उत्पादन के जरिये 30 से 35 हजार रूपए मिलते है तो फिर आपको दुग्ध उत्पादन से भी इतने ही रूपए मिल जाते है और कुल मिलकर एक बकरी से आपको 70 से 75 हजार रूपए सालाना आसानी से बचत हो जाती है।

वीडियो बड़े काम का है

यूट्यूब पर Harish Yadav नाम के चैनल पर बकरी से मोटी कमाई कैसे की जाती है इसके बारे में विस्तार से बताया गया है और उन्होने इसके लिए सभी किसान भाइयों को समझाने के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में पूरी जानकारी दी गई है की किसान भाइयों को आखिर बकरी पालन करके मोटी कमाई कैसे हो सकती है और वे अपने बकरी पालन के बिज़नेस को कैसे सफल बना सकते है।

आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए ताकि आप सभी भी बकरी पालन के बिज़नेस में मोटा पैसा कमाई कर सकें।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *