Wheat Variety Sugar Free – साधारण गेहूं की खेती तो आपने सुनी होगी लेकिन अब हमारे कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा हर दिन नई नई खोज की जा रही है और देश के किसानों के लिए आये दिन कोई न कोई नई किस्म को ईजाद किया जा रहा है। इसका लाभ किसानो को आम जनता दोनों की ही मिलता है। जिस तरह से सरकार भी अब ऑर्गनिक खेती पर बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है उसी तरह से अब हमारे वैज्ञानिकों ने भी शुगर फ्री गेहूं की किस्म को ईजाद कर लिए है। शुगर फ्री गेहूं की इस किस्म के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस खबर को आखिर तक जरूर पढ़ें।

डायबिटीज मरीजों के लिए होगा लाभकारी

गेहूं की शुगर फ्री किस्म डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण सिद्ध होने वाली है और आपको जानकर हैरानी होगी की इस समय केवल भारत में ही डायबिटीज मरीजों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है। गेहूं की इस किस्म का आटा डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। साधारण गेहूं जिसको हम सभी अपने घरों में रोजाना इस्तेमाल करते है उसमे स्टार्च की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण वो डायबिटीज मरीजों के लिए सही नहीं रहता है। स्टार्च वाले खाने से डायबिटीज मरीजों की परेशानी और अधिक विकराल रूप लेने लगती है इसलिए ये गेहूं की शुगर फ्री किस्म अब बहुत अधिक फायदे का सौदा होने वाली है।

गेहूं की शुगर फ्री किस्म कौन सी है

गेहूं की इस शुगर फ्री किस्म का नाम है PBW RS1 और इस किस्म को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की तरफ से ईजाद किया गया है। बहुत से किसान अब इस किस्म की खेती करके बहुत अधिक लाभ उठा रहे है। आपको बता दें की गेहूं की इस शुगर फ्री किस्म PBW RS1 का मार्किट में रेट भी बहुत अधिक होता है और इस कारण से प्रति हेक्टेयर में किसानो की आय लाखों में होती है।

ऑनलाइन शुगर फ्री आटा बिकता है महंगा

आज के समय में अगर आप अमेज़न जैसी कंपनी की वेबसाइट पर अगर शुगर फ्री आटा खरीदने जाएंगे तो आपको लगभग 400 से 500 रूपए किलो में मिलेगा। इससे आप एक अंदाजा लगा सकते है की आपको शुगर फ्री गेहूं की खेती में कितना अधिक फायदा होने वाला है। गेहूं की शुगर फ्री किस्म का रेट इसलिए अधिक है क्योंकि इसमें स्टार्च की मात्रा बहुत ही कम होती है और ये आम आदमी की सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ में शुगर के मरीजों के लिए भी ये रामबाण सिद्ध होता है। और यही कारण है की ऑनलाइन इस समय शुगर फ्री आटा इतना अधिक महंगा बिक रहा है।

शुगर फ्री गेहूं प्रति हेक्टेयर में पैदावार

शुगर फ्री गेहूं की खेती में किसानो को बहुत अधिक पैदावार भी मिलती है क्योंकि इस किस्म से किसान भाई आसानी से 60 से लेकर 80 क्विंटल तक की पैदावार एक हेक्टेयर में ले सकते है। हालाँकि ये पैदावार जलवायु के प्रकार और मिटटी के प्रकार के अनुसार थोड़ी बहुत भिन्न हो सकती है। लेकिन फिर भी ये पैदावार और इस शुगर फ्री गेहूं के रेट दोनों को मिलाकर ये किस्म किसानो को लखपति बनाने के लिए पर्याप्त है।

शुगर फ्री गेहूं की किस्म के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको यहां निचे दिया गया वीडियो एक बार जरूर देखना चाहिए।

 

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *