50 हजार के निवेश पर कमाई है करोड़ों में, शुरू करें ये धांसू बिज़नेस

Written by Subham Morya

Published on:

Business Idea: आज के समय में सभी चाहते है की उनका कोई बिज़नेस सेट हो जाये और आराम से अपना बिज़नेस को संभालने में समय बीतता रहे। लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए एक बेहतरीन आईडिया भी होना बहुत जरुरी होता है और उसके बिना आपका बिज़नेस सफल होने के चांस कम होते है।

इसलिए आज के आर्टिकल में आपको हम एक ऐसे ही बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको थोड़ा सा निवेश करना होता है लेकिन कमाई बम्पर होती है। नौकरी करने वालों के लिए हमेशा से ये सपना होता है की उनका भी अपना बिज़नेस हो जिससे रोजाना की नौकरी की चिक चिक ख़त्म हो जाए। ऐसे में जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए ये आईडिया बहुत ही सार्थक सिद्ध हो सकता है।

बिज़नेस कौन सा शुरू करना है

आज का जमाना डिजिटल हो चूका है और सब काम अब डिजिटल तरीके से होने लगे है। फिर चाहे पैसे का लेनदेन हो या फिर शॉपिंग करनी हो। हर चीज के लिए डिजिटल पलटफोर्म उपलब्ध है। इसलिए आज के समय में वो बड़े बड़े रोड़ साइड होर्डिंग्स का जमाना चला गया है और अब उसकी जगह पर डिजिटल होर्डिंग्स आ चुके है।

बहुत सी कंपनियां ऐसे हैं जो अब ऑनलाइन मार्किट में अपने होर्डिंग शो करती है और उससे उनको लाखों करोड़ों के ऑर्डर्स मिलते है। ऐसे में आप भी अपना एक डिजिटल होर्डिंग्स बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लम्बी चौड़ी जगह की जरुरत भी नहीं है और आसानी से आप इसको अपने घर के एक कमरे से शुरू कर सकते हो।

डिजिटल होर्डिंग्स बिज़नेस शुरू करने में खर्चा कितना आयेगा

डिजिटल होर्डिंग्स का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर में डिज़ाइन आनी बहुत जरुरी होती है और उसी की मदद से आप डिज़ाइन का काम करेंगे। इसके लिए आपको एक अच्छा सा कंप्यूटर खरीदना होगा। इसके अलावा आपको एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन अपने घर में लगवाना है जिससे आप ऑनलाइन इस बिज़नेस को शुरू करेंगे।

कंप्यूटर और एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन आपको आसानी से 30 से 40 हजार रुपए में मिल जायेगा। इसके अलावा आपको सोशल मीडिया पर थोड़ा सा अपने बिज़नेस का प्रचार करना होगा जिसके लिए भी आपको 8 से 10 हजार तक खर्चा करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपका इस डिजिटल होर्डिंग्स बिज़नेस में कोई खर्चा नहीं होने वाला।

डिजिटल होर्डिंग्स बिज़नेस में आर्डर कहां से मिलेंगे

आज के समय में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट और बिज़नेस है जो ऑनलाइन अपने डिजिटल होर्डिंग्स बनवाती है और ऑनलाइन ऐड के जरिये अपना प्रचार कार्ति है। बस आपको उनकी लोगों तक अपनी पहुँच बनानी है और उनसे आर्डर लेने है।

इसके लिए आपको अपने बिज़नेस को ऑनलाइन सोशल मीडिया पर प्रचारित करना होगा। शुरुआत में एक बार प्रचार करने से लोग आपके बिज़नेस के बारे में जाने लग जायेंगे तो उसके बाद आपको कोई भी दिखात नहीं होने वाली। प्रचार के लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और गूगल का सहारा ले सकते है जहां पर थोड़े से खर्चे में आपके बिज़नेस का प्रचार आसानी से हो जाता है।

डिजिटल होर्डिंग के बिज़नेस में कमाई कितनी है

डिजिटल होर्डिंग बिज़नेस में आपको सिफत मेहनत करनी होती है और जो भी इनकम होती है वो आपकी कमाई यानि की आपका मुनाफा होता है। एक होर्डिंग बनाने के आप होर्डिंग की डिज़ाइन की जटिलता के आधार पर अपने ग्राहक से चार्ज कर सकते है। आपको एक होर्डिंग बनाने के हजारों में रूपए मिल सकते है। इसलिए एक दिन में आप आसानी से 20 से 30 होर्डिंग बना सकते है और ये आपकी स्किल पर भी निर्भर करता है।

जैसे जैसे आपको एक्सपीरियंस बढ़ने लगेगा तो आप आसानी से इतने होर्डिंग्स रोजाना बना सकते है। इस बिज़नेस में आपको थोड़ा सा शुरूआती निवेश करना होता है लेकिन बाद में करोड़ों में कमाई होती है। आज के समय में इसका चलन भी अचानक से बढ़ गया है और आने वाले समय में ये बिज़नेस बहुत आगे जाने वाला है।

इसके अलावा कुछ कस्टमर वेबसाइट लेवल के होर्डिंग्स बनवाती है जिनमे आपको वेबसाइट पर उनको होर्डिंग्स बनाकर देना होता है। इसके लिए आपको उनके लिए एक डोमेन खरीदकर उसके होमपेज पर होर्डिंग्स की डिज़ाइन करनी होती है। इसमें भी आपको खर्चा जायदा नहीं होता है और लगभग 1500 रूपए में आपका होर्डिंग्स बनकर तैयार हो जाता है। लेकिन इससे कमाई अधिक होती है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment