Google Sachet Loan – गूगल दुनिया की सबसे दिग्गज कंपनी है और गूगल हमेशा से अपने ग्राहकों का ख्याल रखती आई है। गूगल ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत सारे ऐसे ऐप्प शरू कर रखे है जो की फ्री में ग्राहक इस्तेमाल करता है। इसी क्रम में गूगल की तरफ से एक और बड़ी खबर आ रही है। गूगल पे की तरफ से देश के छोटे व्यापारियों को 15 हजार रूपए का लोन तुरंत देने की शरुआत की है।

इसके लिए गूगल पे की तरफ से के सचेत लोन को शुरू किया गया है और इसमें छोटे कारोबारियों को 15,000 रुपये का लोन तुरंत और बहुत ही आसानी से मिलेगा। इसके लिए आपको किसी भी बैंक का कोई चक्कर भी नहीं लगाना होता और घर बैठे ही आपका लोन का काम पूरा हो जाता है। इस 15 हजार के छोटे लोन को गूगल की तरफ से सचेत लोन का नाम भी दिया है।

क्या है गूगल का सचेत लोन

गूगल की तरफ से शुरू किये गए इस सचेत ऋण को आप एक छोटा ऋण ही समझ सकते है जो पूर्व अनुमोदित ऋण होता है। गूगल के इस ऋण को चुकाने कीअवधी 7 दिन से लेकर 12 महीनों की होती है। गूगल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

इस ऋण को लेकर गूगल ने कहा कि हमने हमेशा देखा है कि छोटे व्यवसाय के मालिक अक्सर छोटे ऋण और आसान भुगतान विकल्पों के साथ ऋण प्राप्त करना चाहते हैं। Google Pay इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए @DMIFinance के साथ सचेत लोन लॉन्च कर रहा है। इसमें 15,000 रुपये का लोन मिलेगा और इसे 111 रुपये की आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है।

गूगल की तरफ से शुरू किये गए इस सचेत ऋण का सबसे अधिक लाभ रोजाना ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों को सबसे अधिक होने वाला है। इसके लिए गूगल की तरफ से भारत के कई बड़े बैंक जैसे आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, फेडरल और एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया है।

गूगल का सचेत लोन कैसे प्राप्त करें?

Google ने अभी यह लोन सेवा टियर 2 शहरों में शुरू की है। जिन लोगों की मासिक आय 30,000 रुपये है। उन्हें गूगल की तरफ से आसानी से सचेत लोन मिल सकता है। इसलिए यहां निचे देखिये की आखिर कैसे आप इस लोन सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

  • सबसे पहले Google Pay for Business ऐप खोलें या डाउनलोड करें।
  • इसके बाद लोन सेक्शन में जाएं और ऑफर टैब पर क्लिक करें।
  • ऋण राशि दर्ज करें और आगे बढ़ें। फिर आपको लैंडिंग पार्टनर की साइट पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • यहां केवाईसी समेत सभी आसान स्टेप्स पूरे करने के बाद आपको लोन मिल जाएगा।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *