Employees Salary Hike: कर्मचारियों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी के साथ ही ये दिवाली का एक बहुत बड़ा गिफ्ट राज्य सरकार की तरफ से अपने कर्मचारियों को दिया गया है। इसके बाद अगले महीने जो सैलरी कर्मचारियों को मिलने वाली है उसमे भारी बूस्ट देखने को मिलेगा।

खबर गुजरात से आ रही है जहाँ की भूपेश पटेल की सरकार ने अपने प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में 30 फीसदी का इजाफा कर दिया है और इस इजाफे की वजह से अब कर्मचारियों के कहते में 50 हजार से ज्यादा रूपए आने वाले है। आपको बता दे की गुजरात में सरकार के इस फैसले के बाद से काम कर रहे 61000 से भी ज्यादा कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है।

1 अक्टूबर से वेतन बढ़ौतरी लागु

बुधवार की शाम को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल की तरफ से एक कैबिनेट की मीटिंग में राज्य में काम कर रहे फिक्स्ड पे कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी की बढ़ौतरी कर दी है। सरकार की तरफ से इस निर्णय को 1 अक्टूबर 2023 से लागु किया जायेगा। यानि को कर्मचारियों को जो नवम्बर महीने में वेतन मिलेगा उसमे उनका वेतन बढ़ोतरी के साथ में मिलने वाला है।

कर्मचारी कर रहे थे मांग

गुजरात में फिक्स्ड पे पर काम कर रहे करीब 61 हजार कर्मचारी काफी लम्बे समय से वेतन बढ़ौतरी की मांग कर रहे थे। इसके लिए उन सभी ने राज्य सरकार को पत्र भी लिखा था। संविदा कर्मचारियों को इस समय राज्य सरकार की तरफ से 19000 रूपए वेतन दिया जाता है लेकिन अब सरकार की इस बढ़ौतरी के साथ ही उनका वेतन भी 30 फीसदी और बढ़ जायेगा जिससे कर्मचारियों को काफी लाभ मिलने वाला है। गुजरात की राज्य सरकार ड्यूटी के दौरान मरने वाले संविदा कर्मचारी के आश्रितों को 14 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा परिपत्र जारी किया गया है।

कितना बढ़ेगा वेतन

सबसे पहले तो आपको बता दे की सरकार की इस बढ़ौतरी के बाद राज्य के खजाने पर लगभग 548 करोड़ सालाना के हिसाब से अतिरक्त भार आने वाला है। 30 फीसदी बढ़ौतरी होने के बाद गुजरात राज्य के नियम के अनुसार ग्रेड पे 1650, 1400 और 1300 रुपये वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का मौजूदा मासिक निर्धारित वेतन 16,224 रुपये से 21,100 रुपये हो जायेगा। वहीं अगर हम ग्रेड पे 2400, 2000, 1900 और 1800 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका मौजूदा वेतन 19,950 रुपये से बढ़कर अब 26000 रूपए होने वाला है।

इसके अलावा ग्रेड पे 4200 और 2800 वाले तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की भी मौज हो गई है। उनको मौजूदा समय में 31,340 रुपये वेतन हर महीने मिलता है जो की 30 फीसदी बढ़ौतरी के बाद बढ़कर अब 40,800 रुपये हो जायेगा। ग्रेड पे 4400 रुपये वाले तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का मौजूदा मासिक निर्धारित वेतन 4400 रुपये हो जायेगा और हर महीने अभी जो उनको 38,090 रुपये मिलते है वो बढ़कर 49,600 रुपये हो जायेगा।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *