भारत ICC चैम्पियन ट्रॉफी जीतने से कुछ कदम दूर, New Zealand की हालत ख़राब

IND VS NZ : भारत बनाम नूज़ीलैण्ड के बीच हो रहे ICC चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत जीत से कुछ कदम ही दूर है। नूज़ीलैण्ड टीम की हालत फ़िलहाल ख़राब हो चुकी है। पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उत्तरी नूज़ीलैण्ड टीम की शुरुआत तो ठीक रही लेकिन इसके बाद एक के बाद एक झटके भारतीय स्पिनर ने देने शुरू किये जिससे टीम की हालत ख़राब हो गई। हालाँकि डरेल मिचेल ने टीम को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक टीम को पहुंचाया। लेकिन ये स्कोर भारतीय टीम के लिए चुनौती देने के लिहाज से बड़ा स्कोर नहीं है।
इसको भी पढ़ें: आदमी के सिर के बाल क्यों उड़ते हैं लेकिन औरतें गंजा क्यों नहीं होतीं? जानिए इसके वैज्ञानिक कारण
New Zealand टीम की हालत ख़राब
दुबई में हो रहे फाइनल मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी नूज़ीलैण्ड टीम की शुरुआत तेज रही है रचीं रविंद्र ने ताबड़तोड़ 37 रन की पारी खेली लेकिन इसके बाद वरुण चक्रवर्ती एवं कुलदीप यादव की स्पिन ने उनको घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। केन विलियम्सन मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डरेल मिचेल एवं ग्लेन फ्लिप ने पारी को संभाला। ग्लेन फ्लिप ने 34 रन एवं डरेल मिचेल ने 63 रन की पारी खेल कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया लेकिन वो भी रविंदर जडेजा एवं मोहम्मद शमी के शिकार बन गए। मिचेल ब्रेसवेल की परफॉरमेंस आज काफी अच्छी रही है। उन्होंने बैटिंग से 53 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक लेकर जाने में काफी अहम रोल निभाया।
स्पिन के जाल में फंसी नूज़ीलैण्ड टीम
वरुण चक्रवर्ती , रविंदर जडेजा एवं कुलदीप यादव की स्पिन के जाल में न्यूजीलैंड टीम पूरी तरह से फंसती नजर आई। न्यूजीलैंड का टॉप आर्डर आज स्पिन के सामने घुटने टेकते नजर आये। कुलदीप एवं वरुण ने 2 – 2 विकेट एवं रविंदर जडेजा ने 1 विकेट चटकाया एवं मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला है। हालाँकि आज हार्दिक पंड्या एवं अक्सर पटेल को कोई विकेट नहीं मिला है।
भारत की बल्लेबाजी बाकी
भारतीय टीम की बल्लेबाजी बाकी है। न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर के मैच में 252 रन का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। हालाँकि पिच जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है स्लो हो जाती है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए स्कोर को चीज करना आसान नहीं होने वाला है। शाम के समय पिच के स्लो होने से बल्लेबाजी में परेशानी हो सकती है। भारतीय टीम की ओपनिंग शुभमण गिल एवं रोहित शर्मा के हाथ है। आज रोहित शर्मा से बेहतरीन पारी की उम्मीद की जा रही है। भारतीय टीम इस फाइनल मैच को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।