---Advertisement---

कैसे भारतीय बॉलर्स ने साउथ अफ्रीका को दिखाया हार का मुंह, यहां से देखें आखिरी ओवर

Written By Manoj Yadav
Tilak varma 100
---Advertisement---

IND Vs SA: तिलक वर्मा के बेहतरीन खेल और परफॉर्मेंस की वजह से पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा हुआ और इसके साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच में जीत हासिल की। यह मैच भारत के लिए आसान नहीं रहा, भारत ने इस मैच से 11 रोमांचक रन के साथ जीत दर्ज की।

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत करके पहले बॉलिंग करने का डिसीजन लिया इसके बाद भारतीय बल्लेबाज मैदान पर उतरे और उन्होंने 219 रन बनाए जिसके बाद साउथ अफ्रीका को 220 रनों का टारगेट मिला था।

IND Vs SA

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शुरू हुआ। जिसके जवाब में हेनरीक कलासिन ने 41 पर आउट होने के बाद दक्षिणी अफ्रीका की उम्मीदें भी खत्म हो रही थी और उसे समय 14 दिन में 53 रन बनाने की उम्मीद जताई जा रही थी।

इसके बाद मार्को यान्सन मैदान पर उतरे और उन्होंने आक्रामक इरादे से काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया जिसमें उन्होंने 17 गेंद में पांच छक्के और चार चौके की मदद से टीम की वापसी करने का बेहद प्रयास किया। हालांकि अर्शदीप सिंह ने जॉनसन की तीन गेंद बाकी रहते हुए आउट करके भारत को चार मैचों से जीत दिला दी।

आखिरी ओवर का बेहतरीन परफॉर्मेंस

साउथ अफ्रीका के पास मात्र दो ओवर बचे थे यानी की उसके पास मात्र बाल 12 बाल बची थी जिसमें उन्हें 51 रन चाहिए थे। साउथ अफ्रीका को यह जीत काफी ज्यादा मुश्किल रख रही थी लेकिन इसके बाद यान्सन का बल्ला घुमा। उन्होंने हार्दिक पांड्या के 19 में ओवर में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 26 रन बना डालें।

अब आखरी ओवर में अफ्रीका को 25 रन चाहिए था जिस तरह से वह अपनी बैटिंग कर रहे थे लग रहा था कि, टीम मैच को आसानी से जीत सकती है हालांकि फिर अर्शदीप सिंह ने अपना अनुभव दिखाते हुए आखिरी ओवर में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया।

पहली बार लग बाय के हिसाब से डाली जिसमें एक रन मिला, दूसरी बॉल पर मार्को यान्सन ने सिक्स मारा, तीसरी बार पर अर्शदीप ने मार्को यान्सन को ईडब्ल्यूएस 54 रन पर आउट कर दिया। और चौथी बल पर सिमलेने ने चौका लगाया और पांचवी बाल पर एक रन छठी बाल पर एक रन मिला।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---