भारत बनाम साउथ अफ्रीका, बल्लेबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका का मैच पर कब्जा

Written by Subham Morya

Published on:

कल यानि की 12 दिसम्बर के दिन भारत एवं साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया और पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था लेकिन ये मैच बारिश के चलते DLS मेथड से साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया है और भारत को अगर ये सीरीज जितनी है तो अगला 14 दिसम्बर को होने वाला मैच हर हाल में जितना होगा। और यदि इस मैच में भी बारिश आ जाती है तो फिर साउथ अफ्रीका ये सीरीज अपने नाम कर लेगा। इस मैच में भी बारिश का दखल रहा है। जिसके चलते मैच को DLS मेथड के जरिए साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया

भारत के शुरुआत बल्लेबाज नाकाम

साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जित कर पहले गेंदबाजी का चयन किया था और उनका फैसला सही भी साबित होता नजर आया क्योकि भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और यशश्वी जैस्वाल 0 रन बना कर वापस लौट गए। ऐसा भारतीय टीम के साथ दूसरी बार हो रहा है । इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड साल 2016 में बना था जब रोहित शर्मा और अजिंक्य रहने बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए थे। ये मैच भारत और पाकिस्तान के बिच खेला गया था जो की मीरपुर में हुआ था। और आज वही स्थिति साउथ अफ्रीका और भारत के मैच में नजर आई। जिसमे दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए

14 दिसम्बर को करो या मरो की सिचुएशन

भारत के लिए अब नाम बचाने के लिए किसी भी सूरत में अगला और अंतिम मैच जितना ही होगा। यदि भारत अंतिम मैच नहीं जित पाता है तो सीरीज भारत हार जायेगा और आज तक साउथ अफ्रीका से भारत T20 सीरीज नहीं हारा है। इसके साथ ही भारत की जीत के साथ साथ लक की भी जरुरत यहाँ होने वाली है। क्योकि बारिश अगर आती है तो भी भारतीय टीम को सीरीज से हाथ धोना पड़ सकता है।

सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह एवं तिलक वर्मा की पारी ने भारतीय टीम को अच्छे स्कोर पर पंहुचा दिया। सूर्यकुमार यादव एवं रिंकू सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसमे रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में 68 रन बनाये वही पर सूर्यकुमार यादव ने 56 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से भारतीय टीम ने 180 रनो का स्कोर साउथ अफ्रीका को दिया। बारिश के चलते 19.3 ओवर में 180/7 रन के स्कोर पर रोकना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य रखा गया है.

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment