रिंकू सिंह ने तोडा स्टेडियम का कांच, पूरा किया पहला T20 अर्धशतक, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Written by Subham Morya

Published on:

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टीम के बीच खेले जा रहे T20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान रिंकू सिंह ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करके अपना पहला T20 का अर्धशतक पूर्ण किया साथ में ही स्टेडियम का मिडिया बॉक्स का कांच भी तोड़ किया। भारतीय टीम के दोनों ही ओपनर 0 रन के स्कोर पर आउट हो गए जिसके चलते भारतीय टीम काफी दिक्क्तों में आ गई थी लेकिन तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत दी और इसके बाद कार्य को पूर्ण किया रिंकू सिंह ने। भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर पर लेकर गया। रिंकू सिंह ने तिलक वर्मा के आउट होने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन का योगदान दिया जिसमे 9 चौके छक्के शामिल रहे

स्टेडियम में तोडा कांच

रिंकू सिंह ने मैच के दौरान 19 वे ओवर के दौरान लम्बा गगनचुम्बी छक्का मारा जो की मीडिया बॉक्स की खिड़की पर लगे कांच को तोड़ता हुआ निकल गया। और ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। रिंकू सिंह का ये दूसरा लम्बा छक्का है जो की स्टेडियम में मीडिया बॉक्स के कांच को ही ले डूबा

बारिश ने ख़राब किया मैच का मजा

भारत की पारी खत्म होने में केवल 3 गेंद शेष थी लेकिन बारिश ने मैच का मजा ख़राब कर दिया और 3 ओवर पहले ही मैच को रोकना पड़ा जो की पूर्ण नहीं हो पाया। इसके बाद DLS के जरिये मैच में साउथ अफ्रीका को 152 रन 15 ओवर का लक्ष्य दिया गया जिसको साउथ अफ्रीका ने आसानी से पूरा कर लिया और मैच को अपने नाम कर लिया। ओपनिंग जोड़ी के आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने 39 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव (56) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी की.

14 दिसम्बर को होगा अगला मैच

भारत का अगला T20 और अंतिम मुकाबला कल यानि की 14 दिसम्बर को खेला जायेगा। और ये मैच भारतीय टीम के लिए जितना जरुरी है। साउथ अफ्रीका के ऊपर इस मैच में कोई खास दवाब नहीं होगा क्योकि इस सीरीज में पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और दूसरा मैच साउथ अफ्रीका जीत चूका है और अंतिम मैच भारत के लिए जितना महत्वपूर्ण होगा। यदि भारत ये मैच जीतता है तो सीरीज बराबर हो जाएगी।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment