दुनिया को फिर दिखाया भारत ने अपना दम, क़तर में मौत की सजा पाये 8 पूर्व नौसैनिक में से 7 भारत लौटे

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: Ex Indian Navy Officers Return – भारत की कूटनीति का परचम एक बार फिर से लहरा उठा है और पूरी दुनिया ने अब ये देख लिया है की भारत में वो दम है जो किसी भी देश में नहीं है। क़तर में भारत के कुछ पूर्व नौसैनिकों को फांसी की सजा दी गई थी लेकिन उनमे से 12 फरवरी को कटर की ही एक अदालत ने सभी को रिहा कर दिया है।

रिहा किये गए इन 8 में से 7 पूर्व नैसैनिक भारत लौट आये हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी गई है। आपको बता दें की क़तर में इन सभी 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों पर जासूसी करनेके आरोप लगे थे और उसके बाद में क़तर की एक अदालत ने इन सभी को फांसी की सजा सुनाई थी।

भारत सरकार की तरफ से क़तर की अदालत के इस फैसले का स्वागत किया गया है और अब आखिर भारतीय नागरिकों की रिहाई हो चुकी है। इन सभी की रिहाई के लिए भारतीय ऑर्डर क़तर के राजनयिकों के बीच में काफी समय से वार्ता चल रही थी। उसके बाद से क़तर में इंकीमौत की सजा को उम्र कैद में बदल दिया गया था लेकिन भारत के लगातार प्रयास के बाद में आखिर क़तर की अदालत ने इनको रिहा कर दिया है।

आपको बता दें की क़तर में ये पूर्व भारतीय नैसैनिक साल 2022 से जेल में बंद थे और इन सभी पर क़तर की एक अदालत में जासूसी करने के जुर्म को लेकर फांसी दी गई थी। हालांकि क़तर सरकार की तरफ से अभी तक इस बात को सामने उजागर नहीं किया है की असल में इन पर क्या क्या दोष लगाए गए थे।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment