पोस्ट ऑफिस की सबसे कमाल की स्कीम पर करें निवेश,मिलेगा दोगुना फायदा
समय के साथ-साथ महंगाई बढ़ती जा रही है। वही खर्चे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे बचत करना मुश्किल हो गया। अगर आप भी छोटी बचत के साथ बड़ा लाभ लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक धांसू स्कीम बताएंगे।
छोटी बचत से करें शुरुआत
आपको हम बता दें कि आप छोटी रकम से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। हम बात पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र की कर रहे हैं । यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें आपका पैसा डबल हो सकता है। चूकि यह एक भारत सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम है तो इसे बेहद सुरक्षित भी माना जाता है। इस स्कीम में निवेश पर अभी 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज का ऑफर दिया जा रहा है।
इस स्कीम में कैसे करें निवेश?
आपको बता दे कि पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कीम में निवेश करने के लिए एक अकेला वयस्क अकाउंट खोल सकता है, या फिर तीन व्यक्ति मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इतना ही नहीं नाबालिग की ओर से या विकृत दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक और अपने नाम पर 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग भी इस स्कीम को खुलवा सकता है l
1000 रुपये से करें निवेश की शुरुआत
किसान विकास पत्र स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत हो सकती है। आप 100 के मल्टीपल में चाहे जितनी रकम हो, निवेश कर सकते हैं। इसमें कोई मैक्सिमम लिमिट भी नहीं है। इस स्कीम के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित मेच्योरिटी अवधि पर मेच्योर होंगी, जो जमा की तारीख पर लागू होती है। इस स्कीम में 115 महीने में निवेश की रकम दोगुनी हो जाती है।
मेच्योरिटी से पहले क्लोज करा सकेंगे अकाउंट
इस स्कीम में मेच्योरिटी से पहले किसी खास परिस्थिति में ही बंद कराया जा सकता है। सिंगल अकाउंट या ज्वाइंट अकाउंट में किसी एक या सभी खाताधारकों की मृत्यु पर बंद करा सकते हैं। इस अकाउंट को जमा की तारीख से 2 साल और 6 महीने के बाद बंद कराया जा सकता है