---Advertisement---

IPL 2025 ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों की होगी ज्यादा डिमांड, विदेशी प्लेयर के लिए सीमित स्लॉट

Written By Manoj Yadav
ipl2025
---Advertisement---

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और बीसीसीआई ने नीलामी की तारीखें भी घोषित कर दी हैं। इस बार आईपीएल की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित की जाएगी। पहले यह नीलामी भारत में होती थी, लेकिन अब इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जा रहा है, और जेद्दा पहली बार इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनेगा। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी की है, जिनके नाम नीलामी में पुकारे जाएंगे और जिन पर टीमें बोली लगाएंगी। इस बार भारतीय खिलाड़ियों की मांग विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले कहीं अधिक रहने का अनुमान है।

1574 खिलाड़ियों में से 574 का हुआ चयन

इस बार आईपीएल के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा था, लेकिन यह तो स्पष्ट था कि इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों पर बोली नहीं लग सकती। अब शॉर्टलिस्ट की गई लिस्ट में केवल 574 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। इन पर ही नीलामी के दौरान बोली लगेगी। इस बार की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों की संख्या विदेशी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है, और यह संकेत देता है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए अधिक डिमांड होगी।

टीमों के पास केवल 204 स्लॉट बचें

इस बार सभी दस आईपीएल टीमों के पास कुल मिलाकर 204 स्लॉट बचे हैं, यानी इसी संख्या में खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। यदि किसी टीम ने कम खिलाड़ियों का चुनाव किया तो बिकने वाले खिलाड़ियों की संख्या और भी घट सकती है। विदेशी खिलाड़ियों के लिए कुल 70 स्लॉट ही खाली हैं, जबकि बाकी 130 स्लॉट भारतीय खिलाड़ियों के लिए होंगे। यह भी साफ है कि विदेशी खिलाड़ियों की संख्या बहुत सीमित रहेगी, और ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी वही होंगे जो पहले आईपीएल में खेल चुके हैं।

टीमें कितने खिलाड़ी खरीद सकती हैं

हर टीम को 18 से 25 खिलाड़ियों के बीच अपने स्क्वाड में खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति है। यानी, अगर सभी टीमें अपनी पूरी क्षमता से खिलाड़ियों को खरीदती हैं, तो कुल 204 खिलाड़ी बिक सकते हैं। हालांकि, अगर किसी टीम ने कम खिलाड़ियों का चयन किया तो इस संख्या में कमी आ सकती है। आखिरकार, आईपीएल 2025 का यह मेगा ऑक्शन एक रोमांचक इवेंट होगा, जहां हर टीम अपनी ताकत बढ़ाने के लिए बेहतरीन खिलाड़ी खरीदने की कोशिश करेगी। दो दिन तक चलेगा यह ऑक्शन और तब पता चलेगा कि कौन सा खिलाड़ी इस बार अपनी किस्मत चमकाने में सफल होता है।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---