---Advertisement---

IPL 2025: 10 करोड़ का खिलाड़ी बनने को तैयार यह स्टार, जाने कौन है इस बार चर्चा में

Written By Manoj Yadav
---Advertisement---

IPL 2025 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में काफी बेहतरीन और रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत पाई थी। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले ही बल्लेबाजी की जिसमें तिलक वर्मा का बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिला और इन्होंने अपनी शतकीय पारी के दम पर 219 रनों का स्कोर तैयार कर दिया था।

इसके बावजूद अफ्रीका टीम की तरफ से किसी एक खिलाड़ी ने इस मैच में सबसे ज्यादा प्रभाव किया तो उनका नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है, जो की ऑलराउंडर माने जाते हैं जिनका नाम मार्को यान्सन है। इन्होंने अपने तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रभाव मैच में दिखाया, जिससे उनके दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक और नई भविष्यवाणी की हुई है।

यानसन को मिलेंगे 10 करोड़

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल 2025 की तैयारी काफी तेजी से चल रही है और इसके पहले ऑप्शन की डेट 24 नवंबर और 25 नवंबर निर्धारित की गई है। अभी के समय में मार्को यान्सन आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं जिसके चलते उन्होंने आईपीएल में अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ के हिसाब से रजिस्टर करवाया है। वही उनको लेकर डेल स्टेन ने एक प्लेटफार्म पर अपनी पोस्ट में यह लिखा हुआ है कि मार्को यान्सन 10 करोड़ के खिलाड़ी हैं, मैं तो यही कहूंगा।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि डेल स्टेन की इस पोस्ट की सबसे बड़ी वजह यह है कि यान्सन ऑल राउंड प्रदर्शन है और इनका परफॉर्मेंस भी मैदान पर काफी अच्छा देखने को मिलता है, जिसके दम पर ही इन्होंने तीसरे T20 मैच में अपना काफी ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया था और चार ओवर में सिर्फ 28 रन ही दिए थे और एक विकेट भी लिया था। और महेंद्र बल्लेबाजी की बात की जाए तो इन्होंने सिर्फ 16 गेंद में ही अर्धशतक लगाने के साथ-साथ 17 गेंद में चार चौके और पांच छक्के लगाए थे। जिसमें इन्हें 54 रन के बेहतरीन पारी खेलने का मौका मिला था।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---