2 लाख में आपकी पसंदीदा सुपरबाइक, 34 kmpl माइलेज, सुपर पावर और क्लासिक लुक के साथ

2 लाख की रेंज में Jawa Perak आपको देती है 334cc का पावरफुल इंजन, 34 kmpl तक का माइलेज, सिंगल फ्लोटिंग सीट वाला क्लासिक बॉबर लुक, ड्यूल चैनल ABS, और शानदार स्टील्थ कलर ऑप्शन—जानें लॉन्च डेट, फीचर्स, टायर, कलर और कीमत की पूरी जानकारी एक ही जगह

by NFLSpice News
java perak

Jawa Perak : आज से कुछ सालो पहले जो बाइक मॉडल आते थे वो काफी दमदार और रोबदार लुक के साथ आते थे लेकिन अभी के समय में कुछ मॉडल को छोड़कर बाकी बाइक या तो स्पोर्ट्स लुक में आती है या फिर नार्मल लुक के साथ आ रही है। हालाँकि रॉयल एनफील्ड, जावा की बाइक आज भी अपने पुराने पैटर्न पर भी बाइक बना रही है। जिसमे वही पुराना रोबदार लुक और दमदार इंजन शामिल होता है। और अभी के समय में जावा की तरफ से भी एक बाइक जो अपने पुराने दमदार अंदाज के साथ मार्किट में आ रही है।

जो बेहतर माइलेज के साथ साथ पॉवरफुल इंजन के साथ आ रही है। जावा की Jawa Perak बाइक रोबदार स्टाइल और दमदार इंजन के साथ पुराने जमाने में भी हिट थी और आज के जमाने में भी ये हिट है। अप्रेल 2024 में ही इसका अपडेटेड वर्शन लांच किया गया है। जिसके काफी पॉवरफुल फीचर ऐड किये गए है। जो देखने में भी दमदार और स्टाइलिश है और इंजन के मामले में भी काफी बेहतरीन और पॉवरफुल है।

राइडिंग के लिए आपके लिए बेहतरीन बाइक

जो लोग बाइक राइडिंग का शौक रखते है या फिर लोकल रोबदार छवि बनाने का शौक रखते है उनके लिए ये परफेक्ट बाइक है। Jawa की यह बॉबर स्टाइल बाइक अपने दमदार इंजन, क्लासिक लुक और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है। इस बाइक में 334cc का पॉवरफुल इंजन दिया गया है। और आपको बता दे की ये इंजन 4 स्टॉक DOHC इंजन है जो की लिक्विड कूल्ड है। इसमें पावर की बात करे तो इंजन लगभग 29.9 PS की पावर और 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 6 गियर सिस्टम दिए गए है। हालाँकि कोई भी इतनी भारी भरकम बाइक आपको माइलेज नहीं देती है लेकिन ये बाइक लगभग 34kmpl का एवरेज दे देती है। और बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए 13.2 लीटर का पेट्रोल टंकी दी गई है।

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
Jawa Perak इंजन 334cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, DOHC
इंजन अधिकतम पावर 29.9 PS @ 7500 rpm
इंजन अधिकतम टॉर्क 30 Nm @ 5500 rpm
इंजन गियरबॉक्स 6-स्पीड
Jawa Perak माइलेज (क्लेम्ड) 34.05 kmpl
Jawa Perak फ्यूल टैंक 13.2 लीटर
सीट हाइट 750 mm
व्हीलबेस 1485 mm
वजन (Kerb) 185-187 किलोग्राम
फ्रंट सस्पेंशन 35mm टेलीस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशन 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक
फ्रंट ब्रेक 280mm डिस्क, ड्यूल चैनल ABS
रियर ब्रेक 240mm डिस्क, ड्यूल चैनल ABS
फ्रंट टायर 100/90-18
रियर टायर 140/70-17
इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग + डिजिटल
हेडलाइट हैलोजन
टेल लाइट LED

सेफ्टी के मामले में अव्वल

इस बाइक में ड्यूल ABS यानि की आटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। जिससे बाइक चलाने के दौरान फिसलने या एकदम से ब्रेक लगने पर होने वाली दिक्क्त नहीं होती है। ये ब्रेक बाइक की सेफ्टी को बढ़ाने के साथ साथ बाइक की ब्रेकिंग परफॉरमेंस को बढ़ाते है। तेज स्पीड में भी बाइक को आसानी से कण्ट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ साथ उबड़ खाबड़ रोड पर बाइक चलाने पर आपको परेशानी नहीं होती है क्योकि Jawa Perak की इस बाइक में फ्रंट में 35mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। जो ख़राब सड़को पर भी बाइक में आपको झटके कम से कम लगने देते है।

रोबदार लुक एवं स्टाइलिश कलर कॉम्बिनेशन

इस बाइक का लुक काफी दमदार है। इसमें अलग अलग कलर मिलते है। बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, LED टेल लाइट और बार-एंड मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस 2024 के Jawa Perak मॉडल में ड्यूल-टोन मैट ब्लैक/ग्रे कलर और सिंगल स्टील्थ कलर शामिल है। जो बाइक को बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन देता है। आपको बता दे की इसको साल 2019 में लांच किया गया था लेकिन अप्रेल 2024 में इसका अपडेटेड मॉडल लांच किया गया था। जिसकी कीमत 2 लाख रु से ढाई लाख रु तक है।

Jawa Perak – स्टाइल, टायर, कलर, लॉन्च डेट और कीमत

फीचर जानकारी
स्टाइल बॉबर, सिंगल फ्लोटिंग सीट, ट्विन स्लैश-कट एग्जॉस्ट, ब्लैक्ड-आउट थीम, गोल्डन पिनस्ट्रिपिंग, बार-एंड मिरर
टायर फ्रंट: 100/90-18, रियर: 140/70-17, स्पोक व्हील्स, ट्यूब टायर
कलर ड्यूल-टोन मैट ब्लैक/ग्रे, स्टील्थ (2024)
Jawa Perak लॉन्च डेट पहली बार नवंबर 2019, अपडेटेड वर्जन अप्रैल 2024
Jawa Perak कीमत 2,13,187 से 2,41,559 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

आपकी पसंद की ख़बरें

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept