Kisan Andolan: ख़ुफ़िया रिपोर्ट में खुलासा, किसान लेकर चले है 6 महीने का राशन, घेराव करने की पूरी प्लानिंग

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: Kisan Andolan – इस समय दिल्ली के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है और किसान फिर भी दिल्ली में घुसने का प्रयास कर रहे है। दिल्ली की सभी सीमा सील कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। CRPF के जवान की भी तैनाती की गई। किसानो ने MSP सहित अन्य कई मांगो को लेकर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है। अभी फसल काटने का समय है लेकिन किसान आंदोलन में शामिल हो रहे है। कल हुई बैठक में सरकार एवं किसान नेताओ के बीच कुछ मांगो पर सहमति बनी थी लेकिन MSP को लेकर किसान नेताओ एवं केंद्र सरकार के बीच में अभी भी मामला अटका हुआ है। हालंकि ये मामले केवल बातचीत से ही हल हो सकते है। ये किसान अच्छी तरह से जानते है। इस तरह से घेराव करने से मामले नहीं सुलझते है।

ख़ुफ़िया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की किसान अपने साथ में 6 महीने का राशन लेकर चल रहे है ताकि उनको खाने की कोई भी दिक्कत ना आने पाए। इधर सरकार की तरफ से दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है ताकि किसान दिल्ली में ना आने पाये। प्रशासन की तरफ से रास्तों में कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटीली तारों आदि का इस्तेमाल किया है ताकि किसी भी प्रकार से किसानों को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

कच्चे रास्तों से दिल्ली में घुसने का प्लान

बताया जा रहा है की किसानों को सरकार की तरफ से रोड के जरिये दिल्ली में नहीं आने दिया जा रहा है तो किसान अब कच्चे रास्तों का इस्तेमाल दिल्ली में घुसने के लिए कर सकते है। जिन रास्तों पर गाड़ियां नहीं चलती है उन रास्तों से ट्रेक्टर लेकर किसान दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते है। किसानों के जथ्थे दिल्ली में अलग अलग बॉर्डर से अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे है।

किसानों का पूरा प्लान बनाकर दिल्ली में प्रवेश किया जाना बताया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है की किसान अपने साथ में 6 महीने का राशन लेकर चले हैं ताकि अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय तक डट कर सामना किया जा सके। किसानों का प्लान है की प्रधानमंत्री आवास के साथ साथ में गृह मंत्री आवास का घेराव किया जायेगा ताकि उनकी मांगों को जल्द से जल्द मान लिया जाए। ख़ुफ़िया रिपोर्ट में ये भी सामने आया है की किसान करीब 1500 ट्रेक्टर और 500 के करीब गाड़ियां लेकर दिल्ली की और पंजाब से कूच करके आ रहे है।

कहां कहां घेराव करने का प्लान है

बताया जा रहा है की किसानों ने पहले ही प्लान बनाया है की दिल्ली में प्रवेश करके प्रधानमंत्री आवास के साथ साथ में गृह मंत्री के आवास का भी घेराव किया जायेगा। आपको बता दें की हाल ही में केएमएससी की कोर कमेटी और बड़े किसान नेताओं की तरफ से देशभर के किसानों को भी इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा है।

बताया जा रहा है की मार्च तक देश के अलग अलग राज्यों के किसान इस आंदोलन में शामिल हो सकते है। बिहार, तमिलनाडु के साथ साथ में केरला और उत्तराखंड के किसान मार्च तक शामिल हो सकते है। इस बार भी किसानों ने अपने ट्रेक्टर की ट्राली को घरनुमा आकार दिया है ताकि लम्बे समय तक अगर रुकने की स्थिति बनती है तो उनको दिक्कत ना होने पाये।

धारा 144 लागु

इधर प्रशासन की तरफ से भी पूरी तरह से किसानों को रोकने के प्रबंध किये गए है। प्रशासन की तरफ से रोड और बाकि के रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है और कंटीली तारों के जरिये रास्तों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली में धारा 144 लागु कर दी गई है। बाकि दिल्ली की जितनी भी सीमाएं है उन पर भी सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। इसके साथ ही हरियाणा राज्य में भी सवेंदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा एवं धारा 144 लागु की गई है। किसानो को सीमा में प्रवेश से पहले ही रोकने की तैयारी की गई है। भारी संख्या में किसान वर्ग इस आंदोलन में शामिल हो रहा है। वही पर कुछ अराजक तत्व इस आंदोलन में फायदा उठा सकते है। इसके चलते पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से निगरानी रख रहा है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment