LIC ने खेल दिया दावं – पेश कर दी बेहतरीन स्कीम, ज्यादा ब्याज के साथ में मिलने हैं ये लाभ

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: LIC देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी है जो की देश के करोड़ों लोगों का भरोसा जीत चुकी है। मौजूद समय में LIC में हर लेवल के स्कीम मौजूद हैं जिनसे देश के करोड़ों लोगों को आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। इसके साथ ही LIC की तरफ से समय समय पर नई नई स्कीम्स को लांच किया जाता है ताकि देश के हर लेवल के अनुसार स्कीम ग्राहकों को मिल सके। LIC की तरफ से देश के लोगों के लिए एक और नई स्कीम को मार्किट में उतार दिया गया है जिससे ग्राहकों को बहुत अधिक फायदा होने वाला है। चलिए जानते है क्या खास है LIC की इस नई स्कीम में।

न्यू जीवन शांति (New Jivan Shanti Policy) क्या है?

LIC की तरफ से न्यू जीवन शांति (New Jivan Shanti Policy) को 5 जनवरी 2023 को फिर से एक नए रूप में पेश किया गया था जिसमे हाई एन्युटी रेट के साथ में ग्राहकों को ब्याज भी जायदा मिलता है। न्यू जीवन शांति (New Jivan Shanti Policy) एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमे ग्राहकों को दो अलग अलग विकल्प दिए जाते है। इनमे पहले Single life Deferred annuity और दूसरा Joint life Deferred annuity हैं। LIC की इस पालिसी को प्लान नंबर 858 के नाम से भी जाना जाता है।

न्यू जीवन शांति (New Jivan Shanti Policy) एक एकल प्रीमियम निवेश विकल्प है जहां पॉलिसीधारक एकल जीवन और संयुक्त जीवन आस्थगित वार्षिकी के बीच आसानी के साथ में चुनाव कर सकता है और LIC की ये योजना पेंशन योजना है जो सेवानिवृत्ति के बाद लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए खाश तरीके से डिज़ाइन की गई है।

न्यू जीवन शांति (New Jivan Shanti Policy) पात्रता क्या है?

न्यू जीवन शांति (New Jivan Shanti Policy) को देश का कोई भी स्थाई नागरिक ले सकता है और इसके अलावा इस पालिसी में न्यूनतम 1,50,000 रुपये खरीद मूल्य रखा गया है। इस योजना में लाभ लेने के लिए कम से कम आयु 30 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 79 वर्ष की रखी गई है।

न्यू जीवन शांति (New Jivan Shanti Policy) के लाभ क्या है?

न्यू जीवन शांति (New Jivan Shanti Policy) के तहत ग्राहकों को मृत्यु लाभ भी दिया जाता है। स्थगन अवधि के दौरान पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर कुछ भी भुगतान नहीं किया जाता है। पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में मृत्यु लाभ का भुगतान ग्राहक के द्वारा चुने गए नॉमिनी को दिया जाता है।

आपको बता दें की स्थगन अवधि के बाद बीमाधारक को उसके जीवनकाल के दौरान चुने गए वार्षिकी विकल्पों के अनुसार LIC की इस योजना के तहत पेंशन मिलती है। पॉलिसीधारक की मृत्यु पर बीमाधारक के द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाएगा।

Joint life Deferred annuity के मामले में थोड़ा बदलाव है जिसमे स्थगन अवधि के दौरान प्राथमिक या द्वितीयक वार्षिकीधारक को कोई मृत्यु लाभ का भुगतान नहीं किया जाता है। स्थगन अवधि के बाद दोनों पॉलिसी धारकों को चुने गए मोड के अनुसार वार्षिकी प्राप्त होगी। अंतिम जीवित वार्षिकीधारक की मृत्यु पर, नामित व्यक्ति को मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाएगा।

इसके साथ ही ग्राहकों को LIC की न्यू जीवन शांति (New Jivan Shanti Policy) में आयकर की धारा 80C के तहत आयकर का भी लाभ दिया जाता है। इसमें ग्राहक एन्युटी के आखिरी में वार्षिकीधारक कॉर्पस का 1/3 हिस्सा निकाल सकता है जो की आयकर की धारा 10(10ए) के तहत कर-मुक्त रहता है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment