Most Ducks By An Indian in T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में हो रहा है T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तीसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने काफी बेहतरीन जीत हासिल की। इस जीत के साथ-साथ संजू सैमसंग जोकि इस मैच में ओपनर के रूप में चुने गए थे, उन्होंने भी अपने नाम एक अनचाही रिकॉर्ड बना दिया है। संजू सैमसन में दो लगातार T20 शतक के बाद अब लगातार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भी इनके नाम पर दर्ज हो चुका है।
जिसके साथ ही अभी के समय में उनका नाम जीरो पर आउट होने वाले टॉप फाइव भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुका है। आज हम आपको पांच ऐसे बेहतरीन प्लेयर्स के नाम बताने वाले हैं जिन का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। लेकिन वह T20 इंटरनेशनल मैच के दौरान जीरो पर ही कई बार आउट हो चुके हैं।
शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की रिकॉर्ड लिस्ट
आज हम आपको उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो की T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में अभी के समय में संजू सैमसन का भी नाम शामिल हो चुका है और वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे नंबर एक पर पूर्व भारतीय T20 कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। इनका परफॉर्मेंस लेवल काफी अच्छा है, और उन्होंने काफी ज्यादा मैच खेले हुए हैं, इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 12 बार डक आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं।
विराट कोहली
दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और हाल फिलहाल में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली का नाम आता है। इनको भी T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सात बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड लिस्ट में नाम शामिल किया गया है।
इन खिलाड़ियों के नाम है शामिल
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है, और इसके बाद इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम आता है। उनके नाम पर भी T20 इंटरनेशनल मैच में जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके साथ ही सबसे आखरी और पांचवी प्लेयर का नाम संजू सैमसन है, जो कि अभी के समय में भारत और साउथ अफ्रीका किस सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।