व्यक्तिगत वित्त

PNB में 400 दिन में 8.05% ब्याज, लोग धड़ाधड़ कर रहे निवेश, मिलेगा ₹10,92,596 रिटर्न

काम समय के लिए निवेश करके अगर आप ₹10,92,596 रिटर्न लेना चाहते है और साथ में अधिक ब्याज दर लेना चाहते है तो आपके लिए पीएनबी की ये एफडी स्कीम सबसे खास होने वाली है। इसमें आपको काफी मोटा पैसा रिटर्न के रूप में मिलने वाला है।

Punjab National Bank FD Scheme – अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना पसंद करते है और चाहते है की बिना किसी भी झंझट के आपका पैसा बढ़ता रहे तो इसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहिए।

हालांकि पंजाब नेशनल बैंक में 7 दिन की अवधी से लेकर के 10 साल की अवधी तक के लिए एफडी स्कीम को चलाया जा रहा है और सभी में आपको निवेश करने पर अच्छा ब्याज दर का लाभ मिलेगा लेकिन अगर आप कम अवधी के लिए निवेश करने के बारे में विचार कर रहे है तो PNB की 400 दिन वाली एफडी आपके बहुत काम आने वाली है।

पंजाब नेशनल बैंक अपनी 400 दिन की एफडी स्कीम में निवेश करने पर अधिकतम 8.05 फीसदी तक ब्याज दर का लाभ ग्राहकों को दे रहा है। आइये जानते है की निवेश के बाद में आपको कितना रिटर्न मिलेगा और कैसे आप इसमें निवेश कर सकते है।

PNB 400 Days FD Scheme

पंजाब नेशनल बैंक अपनी 400 दिन की अवधी में निवेश करने पर आम नागरिकों को इस समय में 7.25 फीसद की दर से ब्याज का लाभ दे रहा है जबकि अगर सीनियर सिटीजन इस स्कीम में पैसे लगाते है तो उनको 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। जो लोग सुपर सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आते है वे लोग अगर पीएनबी की इस बचत योजना में निवेश करेंगे तो उनको 8.05 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

निवेश की प्रक्रिया

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की इस एफडी स्कीम में आपको निवेश करना है या फिर किसी भी दूसरी एफडी स्कीम में निवेश करना है उसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग के जरिये या फिर बैंक में जाकर के मैन्युअली निवेश करना होता है।

अगर इंटरनेट बैंकिंग से निवेश कर रहे है तो आपके पास में PNB Saving Account होना जरुरी है जिसके जरिये आप निवेश कर सकते है। आप पीएनबी की मोबाइल ऍप से भी इसमें निवेश कर सकते है।

अगर बैंक जाकर के निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवेदन के साथ में अपने डॉक्यूमेंट और जमा की जाने वाली राशि का भुगतान करना होगा। निवेश के बाद में आपको पासबुक दे दी जाती है।

ये लोग कर सकते है निवेश

पीएनबी देश का एक बहुत बड़ा और सरकारी बैंक है और इसमें भारत के रहने वाले सभी नागरिक जो स्थाई नागरिक की श्रेणी में आते है वे निवेश कर सकते है। निवेश करने के लिए आयु सिमा 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होना जरुरी है।

निवेश पर मिलने वाला रिटर्न कितना होगा

आपको निवेश करने के बाद में कितना रिटर्न मिलेगा ये आपके निवेश की राशि पर निर्भर करता है। अगर आप 1 लाख, 5 लाख या फिर 10 लाख का निवेश इस योजना में कर रहे है तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा देखिये इसकी गणना :

1 लाख का निवेश इसमें अगर आप कर देते है तो फिर बैंक की और से आम नागरिकों को ₹1,08,311 रिटर्न मिल जायेगा। सीनियर सिटीजन को इसमें ₹1,08,903 और सुपर सीनियर सिटीजन को इसमें निवेश करने पर ₹1,09,260 रिटर्न मिलेगा।

5 लाख का निवेश अगर आप इस योजना में करते है तो फिर आम नागरिकों को बैंक की तरफ से 400 दिन के बाद में ₹5,41,554 रिटर्न, सीनियर सिटीजन को ₹5,44,515 रिटर्न और सुपर सीनियर सिटीजन को 400 दिन के बाद में बैंक ₹5,46,298 रिटर्न देने वाला है।

अगर आप इसमें 10 लाख का निवेश करते है तो फिर आपको अधिक रिटर्न मिल जाता है। 10 लाख निवेश पर आम नागरिकों को बैंक ₹10,83,107 रिटर्न देता है जबकि सीनियर सिटीजन को इसमें ₹10,89,030 और सुपर सीनियर सिटीजन को ₹10,92,596 रिटर्न मिलने वाला है।

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।
Back to top button